प्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को COVID-19 से ग्रसित है, जिसके चलते उनके चाहने वालों के साथ साथ बॉलीवुड में भी कोहराम मच गया है. कोई उनको लापरवाही का नतीजा बता रहा है तो कोई इस संकट में उनके ठीक होने की दुआ मांग रहा है…
जहाँ उनको लेकर सोशल मीडिया में कई तरह के मेम्स ट्रेंड कर रहे हैं वही बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री कंगना रानौत ने उन्हें फटकार लगाया है. कंगना का कहना है “इस वक़्त जहा पूरा विश्व खुद को लोगों से दूर रखने की कोशिस कर रहा वहीँ उनका इस तरह से पार्टियों में जाना पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना हरकत है.”
कनिका की मुसीबत यही पर ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने उनपर सख्त कदम उठाने की बात कहते हुए एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनपर संवेदनशील मुद्दे छुपाने के जुर्म में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
गौरतलब हो कि कनिका कपूर 9 मार्च को लन्दन से एक शो कर के वापस आई थी. जिसके बाद उन्होंने 15 मार्च को लखनऊ में कई पार्टियाँ अटेंड की थी. सूचना के मुताबिक पार्टी में 100 से 200 के बिच लोग मौजूद थे. पार्टी में मौजूद होने वालों में कई राजनितिक हस्तियाँ भी उपस्थित थीं.
जिसमे राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत भी मौजूद थे. वसुंधरा राजे सोशल मीडिया पर लिखा की कनिका की खबर सुनने के बाद वो खुद को अपने बेटे के साथ आइसोलेशन में रख लिया है.
कनिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि उनको अस्पताल में गिरफ्तार करने की धमकियां दी जा रही है. जबकि उन्होंने कहा कि इतनी पार्टियाँ अटेंड नहीं की हैं. जबकि उनके पिता का कहना है कनिका वापस आने के बाद तिन पार्टियाँ अटेंड की थी.