पूनम दूबे ने कहा, संकट की घड़ी में लाॅकडाउन का करें पालन
Bhojpuri Celeb Speaks

पूनम दूबे ने कहा, संकट की घड़ी में लाॅकडाउन का करें पालन

Bhojpuri Actress Poonam Dubey

भोजपुरी की टाॅप अभिनेत्रियों में से एक पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने अपने फैंस को चैत्र नवरात्रि (Navratri) की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मां जगदम्बा सबके दुखों को दूर करे। पूनम ने कहा कि अभी दुनिया में सबसे बड़ी समस्या आन पड़ी है कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर। इसलिए आपलोगों से रिक्वेस्ट है कि लाॅकडाउन (Lockdown) का अच्छे से पालन करें।

अभिनेत्री पूनम दूबे ने कहा कि लाॅकडाउन (Lockdown) का मतलब होता है सबकुछ बंद। इस दौरान सारी चीजें बंद रहेंगी। सिर्फ जरूरत के समानों ही खरीदने जाएं। रविवार को भी जब प्रधानमंत्री (PM Modi) ने अपने अपने घरों व खिड़कियों से शंख, घंटी और ताली बजाने को कहा था, पर लोग तो डांडिया करने लगे, गड़बा खेलने लगे। मेरे पास कई वीडियो आए जिसमें लोग सड़क पर उतरकर भीड़ जुटाकर चल रहे थे। यह जो महामारी चल रही है, इसमें हम विजय नहीं हुए हैं, इसलिए अभी इसे सेलिब्रेट मत करें। जब सही हो जाएं, तब डांस कीजिएगा।

माता रानी से आशीर्वाद मांगिए कि यहां से पूरी दुनिया से कोरोना (Corona COVID19) के कहर को खत्म कर दें। और प्लीज, सरकार के रूल को फाॅलो कीजिए। सरकार ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। यह आपके लिए,हमारे लिए नहीं है, यह हमसबके लिए है।

पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने कहा कि अभी नवरात्रा का समय है, इसलिए आपलोग अपने घरों में ही रहें। इन नौ दिन तो आपलोग माता रानी का पूजा पाठ कर सकते हैं। माता रानी से आशीर्वाद मांगिए कि यहां से पूरी दुनिया से कोरोना (Corona COVID19) के कहर को खत्म कर दें। और प्लीज, सरकार के रूल को फाॅलो कीजिए। सरकार ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। यह आपके लिए,हमारे लिए नहीं है, यह हमसबके लिए है। आप खुद अपना बचाव कर सकते हैं। पूनम दूबे ने कहा कि आपने केाई अमृत नहीं पीया है। यह महामारी संक्रमण से फैलता है और कभी भी, किसी को भी हो सकता है, सो प्लीज हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट कर रही हूं, अपने घरों में ही रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X