कहर बरपा रहा कोरोना, उधर मिनिषा लांबा दिखा रही हुस्न का जलवा
Bollywood Celeb Fashion

कहर बरपा रहा कोरोना, उधर मिनिषा लांबा दिखा रही हुस्न का जलवा

Minissha Lamba

पूरा विश्व में अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से खौफजदा है। साढे छह लाख पाॅजिटिव मरीजों के बीच मरने वालों की संख्या तीस हजार के पार हो गई है। वहीं, कुछ अभिनेत्रियां ऐसे में भी अपने हुस्न का जलवा दिखाने में पीछे नहीं हैं। कुछ ऐसा ही हुस्न का हर बरपा रही हैं वर्षों से फिल्मी पर्दे से दूर रहीं हाॅट अभिनेत्री मिनिषा लांबा (Minissha Lamba)।

अभिनेत्री मिनीषा लांबा अभी फिल्मी दुनिया से दूर हैं, पर सोशल मीडिया पर उतनी ही ज्यादा एक्टिव। हालांकि इंस्टाग्राम पर वे अपनी हाॅट फोटोज की वजह से ज्यादा चर्चे में रहती हैं। दो दिन पहले ही मिनीषा लांबा (Minissha Lamba) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर किया है। तस्वीर में वे बिकिनी में नजर आ रही हैं। बता दें कि फिल्मों से दूर होने के बावजूद मिनीषा अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं। उनके फैन्स मिनीषा की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। कई फैंस ने उनके फिगर की तारीफ की है।

https://www.instagram.com/p/B9qRBu1hMCk/?utm_source=ig_web_copy_link
Minissha Lamba

बता दें कि मिनीषा लांबा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म में नजर आ चुकी हैं। हालांकि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेकर 2015 में अपने बॉयफ्रेंड रेयान थम (Ryan Tham) से शादी कर ली थी। इन दिनों वह फैमिली के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड कर रही हैं। 2008 में रणबीर कपूर के साथ आई उनकी फिल्म बचना ऐ हसीनों (Bachna Ae Haseeno) को लोगों ने पसंद किया था। मिनीषा व व रणवीर की जोड़ी अच्छी जीम थी, पर फिर उन्होंने पर्दे से अपनी दूरी ही बना ली। मिनीषा ने 2005 में फिल्म यहां (Yahaan) से अपने करियर की शुरुआत की थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अपनी बोल्ड तस्वीर के कारण मिनीषा इन दिनों फिर से चर्चा में आ गई हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B-JaFCWhsvl/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X