अभिनेत्री डेजी शाह, दबंग स्टार सलमान खान के साथ ‘रेस-3’ में काम करना चाहती है. बॉलीवुड निर्माता रमेश तौरानी फिल्म रेस-3 बनाने जा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान की मुख्य भूमिका होगी. फिल्म में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नाडींस नजर आयेंगी. कहा जा रहा है कि ‘रेस-3’ अगले साल ईद पर रिलीज होगी. अक्टूबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. चर्चा है कि जय हो फेम डेज़ी शाह भी फिल्म में काम करती नजर आ सकती है. डेजी ने सलमान खान के साथ जय हो में काम किया था. वह आख़िरी बार हेट स्टोरी-3 में दिखी थीं. डेज़ी शाह को भी उम्मीद है कि वह सलमान के साथ रेस लगायेंगी. फिल्म रेस-3 में काम करने संबंधी सवाल के जवाब में डेजी शाह ने कहा “ यदि आप सोच रहे हैं कि मैं सलमान खान के साथ ‘रेस 3’ में काम कर रही हूं, तो मैं मात्र आशा ही कर सकती हूं कि ऐसा जल्द हों. डेज़ी ने कहा कि हालांकि अब लोगों की मानसिकता में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है और लोग समझने लगे हैं.
Bollywood
‘सुल्तान’ के साथ ‘रेस’ लगाने को बेचैन हैं डेजी शाह
- by
- September 6, 2017
- 0 Comments
- 163 Views
