तमान समय में भक्त और भक्ति की लाइन पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘डमरू’ इन दिनों चर्चे में है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ इशिका कपूर काम कर रही है और साथ ही भोजपुरी फिल्मों में अपना पहला कदम रख रही है. वायरल लुक में हमें अवदेश मिश्रा हाथों में डमरू पकडे नज़र आ रहे है. भोजपुरी सिनेमा में इस फिल्म का कंटेंट अपनी आप में अलग है. फिल्म के निर्माता प्रदीप कुमार शर्मा का भी मानना है कि अगर फिल्मों के कंटेंट अच्छे होंगे और उसके प्रजेंटेशन का स्तर उम्दा हो तो लोगों को पसंद आयेगी ही. प्रदीप शर्मा ने बताया कि वे डमरू को होली के बाद मार्च के सेकेंड वीक में रिलीज करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ‘डमरू’ को एक साथ ऑल ओवर इंडिया रिलीज करेंगे. इसके लिए हम अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. मेरी कोशिश ‘डमरू’ को मल्टीप्लेक्स में भी रिलीज कराने की होगी. हम अपनी फिल्मों के जरिये भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि मास के साथ-साथ क्लास के लोग भी थियेटर तक आयें. प्रदीप शर्मा कहते हैं कि ‘डमरू’ के लिए प्रोमोशनल एक्टिविटी तो शुरू हो चुकी है. हमने ‘डमरू’ के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड फिल्मों के स्तर की प्लानिंग की है. अभी फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे सोशल मीडिया में काफी अच्छा रिस्पांस मिला.
Bhojpuri
First Look & Poster
इशिका कपूर के साथ ‘डमरू’ बजाएंगे खेसारी लाल
- by filmynism
- February 15, 2018
- 0 Comments
- 164 Views
Related Post
Bhojpuri, First Look & Poster
आरके शुक्ला की फिल्म ‘धर्म-अधर्म’ में दिखेंगी आम्रपाली
December 13, 2022