‘पठान’ व ‘फाईटर’ के साथ आस्कर विनिंग ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ की रीमेक में भी दीपिका पादुकोण
Bollywood Feature & Reviews

‘पठान’ व ‘फाईटर’ के साथ आस्कर विनिंग ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ की रीमेक में भी दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone in The Sound of Music-Filmynism

बाॅलीवूड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास अभी ‘पठान’ (Pathan), ‘फाईटर’ (Fighter) के अलावा शकुन बत्रा और नाग अश्विन की फिल्में हैं। पर एक और बड़ी व इंटरेस्टिंग फिल्म उन्हें अप्रोच की जा रही है। यह ऑस्कर विनर ‘द साउंड ऑफ म्यूजिक’ (The Sound of Music) की रीमेक है। फिल्म मेकर्स इसमें दीपिका पादुकोण को कास्ट करने के लिए उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) को कांटैक्ट किया है।

सूत्र बता रहे कि यह विमेन सेंट्रिक फिल्म (Women Centric Film) है। इसकी नायिका संगीत प्रेमी है। उसे एक रिटायर्ड नेवी अफसर के पास भेजा जाता है। अफसर विधुर है। नायिका का काम उसके सात बच्चों का लालन पालन करना है। अफसर तो बड़ा अनुशासन प्रिय है, मगर फिल्म की नायिका संगीत और स्वच्छंता से उनके जीवन में कई बड़े बदलाव लाती है।‘

इस फिल्म के मेकर्स के अनुसार कहा,’ मूल फिल्म अमरीकी इतिहास की बड़ी महान फिल्मों में से एक है। साल 2001 में उसे वहां की कांग्रेस लाइब्रेरी ने राष्ट्रीय फिल्म रजिस्ट्री में संरक्षण के लिए चुना था। वह इसलिए कि इसे उन्होंने सांस्कृतिक, ऐतिहासक और खूबसूरती के लिहाज से बहुत अहम पाया था। जाहिर है ऐसी फिल्म की रीमेक का हिस्सा दीपिका जरूर होना चाहेंगी।‘ दीपिका इससे पहले विन डीजल के साथ हॉलीवुड में ‘ट्रिपल एक्सरूजेंडर केज’ में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। बता दें कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास अभी बेहतरीन फिल्में हैं, जो उनके चाहने वालों के लिए किसी गिफट से कम नहीं है। अब देखना है दीपिका की ये सारी फिल्में कब रिलीज होती हैं, क्योंकि लाॅकडाउन के कारण बाॅलीवुड भी पिछले साल ठप सा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X