इस साल रणवीर के साथ ‘83’ तो किंग खान के साथ ‘पठान’ में दिखेंगी दीपिका पादुकोण
Bollywood Celebrities

इस साल रणवीर के साथ ‘83’ तो किंग खान के साथ ‘पठान’ में दिखेंगी दीपिका पादुकोण

Actress Deepika Padukone-Filmynism

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बाॅलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेस (Successful Actress) में से एक हैं। दीपिका ने 2007 में ‘ओम शांति ओम’ (Om Shanti Om) से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वो किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ दिखी थीं। इसके बाद दीपिका ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे जहां भी हैं, अपने टैलेंट व खूबसूरती की बदौलत हैं। 2021 में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कई बेहतरीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनमें शाहरुख खान के साथ पठान (Pathan), रणवीर सिंह के साथ ‘83’ के अलावा द इंटर्न (The Intern) व महाभारत (Mahabharat) सहित कई बड़े बजट की फिल्में हैं।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Actress Deepika Padukone) पिछले साल मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ (Chhapaak) में दिखी थीं। ‘छपाक’ लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी। हालांकि इसके बाद दीपिका की ‘83’ रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया और सिनेमा घर बंद होने से कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि अब दीपिका बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। संजीत मिश्रा की रिपोर्ट में पढिए 2021 में दीपिका पादुकोण की कौन सी फिल्में धूम मचाने वाली है।

83: कबीर खान (Kabir Khan) की फिल्म 2020 में ही रिलीज होने वाली थी, पर कोरोना की वजह से सिनेमा हाॅल बंद हो गए और इसकी रिलीज भी रूक गई। अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं, जबकि उनके रियल लाइफ पति रणवीर सिंह कपिल देव (Kapil Deo) की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में रणवीर कपिल के रूप में बहुत अच्छे लगे हैं।

पठान : इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर से बाॅलीवुड के किंग खान (King Khan) यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इससे पहले ये दोनों चेन्नई एक्सप्रेस, ओम शांति होम, हैप्पी न्यू ईयर में साथ में नजर आ चुके हैं। पठान को कुछ विदेशी अंतरराष्ट्रीय जगहों पर शूट किया जाएगा और स्क्रिप्ट में दोनों के लिए एक्शन सीक्वेंस भी हैं। यह फिल्म का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि शाहरुख खान के साथ दीपिका की जोड़ी पर्दे पर लोगों को बेहद पसंद है, इसलिए इन दोनों की अब तक जो भी फिल्में आई हैं, दर्शकों ने उसे पसंद किया है।

द इंटर्न: खबर है कि रॉबर्ट डी नीरो की फिल्म ‘द इंटर्न’ (The Intern) के रीमेक में भी दीपिका नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं। इस फिल्म रॉबर्ट डी नीरो द्वारा निभाए गए किरदार के लिए ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को अप्रोच किया गया था, लेकिन वह अब इस दुनिया में नहीं रहे। अब देखना है दीपिका के साथ और कौन इस फिल्म में आएंगे। जो भी हों, दीपिका की इस फिल्म का भी इंतजार है लोगों को।

महाभारत: फिल्म मेकर मधु मंटेना (Madhu Mantena) की एक माइथोलॉजिकल फिल्म भी दीपिका पादुकोण काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह द्रौपदी का किरदार निभाएंगी, जो कि महाभारत (Mahabharata) पर आधारित है। सूत्रों की मानें, तो फिल्म दिवाली 2021 में रिलीज होगी। फिल्मी पंडितों का मानना है कि यह फिल्म दीपिका पादुकोण के कॅरियर में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म के लिए खुद दीपिका पादुकोण भी काफी एक्साइटेड हैं।

नाग अश्विन की अगली फिल्म: हालांकि अब तक इस फिल्म का नाम लीक नहीं हुआ है, पर इस फिल्म में कास्ट स्टार काफी दमदार है। महानायक अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशन नाग अश्विन कर रहे हैं। यह किस्म की सांइस फिक्शन फिल्म है।

शकुन बत्रा की अगली फिल्म: दीपिका इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ नजर आएंगी। दीपिका और सिद्धांत को साथ में कई बार स्पॉट किया जा चुका है। दोनों के बीच अभी से एक अच्छा तालमेल देखा जा रहा है। अनन्या पांडे के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की यह पहली फिल्म होगी, अब देखना है कि इन तीनों को फिल्मी फैंस किस तरह से लेते हैं। इसके अलावा भी दीपिका पादुकोण कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जो फाइनल नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X