अगर आपको जय वीरू की दोस्ती का रंग पर्दे पर फिर से देखने का दिल कर रहा है, तो तैयार हो जाइए. हाँ, पर इस बार वीरू वही रहेंगे लेकिन जय बादल जाएंगे. पर दोस्ती का वो अंदाज़ बिलकुल वैसा ही रहेगा. जी हाँ, बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र और उनके बेटे बॉबी देओल आने वाली फिल्म यमला पगला दीवाना 3 में वीरू और जय के अंदाज में नजर आयेंगे. गौरतलब है कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में 1975 में प्रदर्शित फिल्म शोले को कल्ट क्लासिक फ़िल्म माना जाता है. आज भी फ़िल्म को लेकर लोगों में ज़बर्दस्त क्रेज़ रहता है, इसीलिए फ़िल्म के आइकॉनिक सींस किसी ना किसी रूप में आज के दौर की फ़िल्मों में भी नज़र आ जाते हैं. ऐसा ही एक सीन ‘यमला पगला दीवाना’ के तीसरे पार्ट में दिखने वाला है. यह सीन धर्मेंद्र और बॉबी देओल पर फ़िल्माया जा रहा है, जिसमें दोनों जय-वीरू के अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. बॉबी देओल ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, उसमें धर्मेंद्र वीरू के गेटअप में मोटरसाइकिल पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि बॉबी साइड में लगे कैरियर में जय बने हुए बैठे हैं. बॉबी ने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है- ‘यमला और दीवाना को पगला का इंतज़ार है. यमला पगला दीवाना-फिर से के सेट पर. बता दें कि ‘यमला पगला दीवाना’ 2011 में रिलीज़ हुई थी, जिसे समीर कार्णिक ने निर्देशित किया था. बॉक्स ऑफ़िस पर यह फ़िल्म अच्छी चली थी. 2013 में इसका दूसरा भाग रिलीज़ हुआ, जिसे संगीत सिवान ने निर्देशित किया था.
Feature & Reviews
यमला पगला दीवाना 3 में ‘जय-वीरू’ के अंदाज में नजर आयेंगे बाप-बेटे
- by
- August 15, 2017
- 0 Comments
- 148 Views