इक कुडी फेम दिलीजीत दोसांझ को अब इश्क हो गया है. जी हां, अमेरिकी माॅडल कायली जेनर को दिलजीत अपना दिल दे बैठे हैं. आपको बता दें कायली दिलजीत का पहला प्यार हैं. दिलजीत हर युवा धडकन का क्रश हैं और जब इनका कोई क्रश है तो उसे जानने की दीवानगी और भी बढ जाती है.
अमेरिकन मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी कायली जेनर को लेकर उनकी मोहब्बत से लोग अच्छी तरह वाकिफ हैं. हालांकि बीच में ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि उनकी इस लिस्ट में एक्ट्रेस गैल गैडट और ब्रिटिश सिंगर डुआ लीपा का भी नाम शामिल हो गया है.
दिलजीत का दिल एक बार फिर अपने पहले प्यार यानी कायली के लिए धड़का है. दरअसल, हाल ही में कायली ने इंस्टाग्राम पर अपनी नियॉन बिकीनी और ब्रांड न्यू शूज में ली गई एक तस्वीर शेयर की, जिसपर इस एक्टर ने पंजाबी में लिखाए देख कीवे बैठी आ यानी श्ये देखो कैसे बैठी है.
आने वाली 10 अगस्त को कायली अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. खबर है कि वह इस दौरान पार्टी करने एक यॉट पर जाएंगी और मेडिटरेनियन के आस.पास सेलिंग करेंगी. अब दिलजीत तो उम्मीद कर रहे होंगे कि उन्हें भी इस पार्टी का इनविटेशन मिल जाए. हालांकि इनविटेशन नहीं तो कम से कम उन्हें कायली का रिप्लाई ही मिल जाए.
