नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर डायरेक्टर मधुर भंडारकार (Madhur Bhandarkar) ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। वे अपनी अगली फिल्म कोरोना महामारी के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन पर बनाने जा रहे हैं। मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म का नाम ‘इंडिया लॉकडाउन’ होगा।
मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें लॉकडाउन की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों के पलायन और उनकी परेशानियों को लोगों के सामने पेश किया जाएगा। मधुर ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में की जाएगी। इस फिल्म में देशव्यापी लॉकडाउन का समाज के विभिन्न वर्गों पर पड़े प्रभाव को संवेदनशीलता के साथ दिखाया जाएगा। मधुर ने साफ किया कि उनकी यह फिल्म भी उनकी पुरानी फिल्मों की तरह ही हार्ड हिटिंग होगी।
हाल ही में मधुर भंडारकर तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) पर अपने प्रोजेक्ट के टाइटल चोरी करने का आरोप लगाया था। मधुर ने करण पर आरोप लगाया कि करण ने अपनी वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्ज ऑफ बॉलीवुड वाइव्ज’ (Fabulous Lives of Bollywood Wives) में उनका टाइटल इस्तेमाल किया है। जबकि मधुर ने इसके लिए मना भी कर दिया था। मामला बढ़ने पर करण जौहर ने ट्विटर पर मधुर से माफी मांगी।
आपको बताते चलें कि मधुर भंडारकर रियलस्टिक फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘इंदु सरकार’ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार में लगे आपातकाल को विस्तृत रूप से दिखाया गया था।