बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रस दिशा पाटनी अक्सर अपने बोल्ड लुक के लिए चर्चा में रहतीं है. वहीँ अपने हॉट लुक्स की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करती रहतीं हैं हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं कि ये हॉट तस्वीरें कुछ ही मिनटों में वायरल हो कर तहलका मचा देती हैं.
हाल ही में पोर्टिको न्यूयॉर्क कलेक्शन ‘जस्ट अस’ व ‘मिक्स डॉन्ट मैच’ का चेहरा बन चुकीं बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी ने अपने बेडरूम सीक्रेट को लेकर खुलासा किया है.
अभिनेत्री ने कहा, ‘इसे यादगार रात बनाने के लिए और हर रात को ‘जस्ट अस’ के साथ अपनी पहली रात की तरह जश्न मनाना ही मेरा बेडरूम सीक्रेट है.’
उन्होंने कहा—’नहीं मुझे नहीं लगता कि फिल्म एक सुपरस्टार से ओवरशैडो होने के बारे में है, सच तो ये है कि मुझे लकी महसूस होता है, कि मुझे ये अवसर मिला कि मैं उनके साथ काम कर सकूं, मैं फिल्म भारत में एक छोटा सा किरदार करके भी काफी खुश थी और अब उनके साथ पूरी फिल्म में नजर आना सपना सच होने जैसा है। मैं अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश कर रही हूं.

गौरतलब है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही फिल्म राधे मोस्ट वॉन्टेड भाई में सलमान और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभाएंगे. बता दें कि दिशा का नाम अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ जोड़ा जाता है.