दिशा सालियान का सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ही आत्महत्या मामला सामने आया था। जिसके बाद से सुशांत के केस से जोड़ कर देखा जा रहा है। इतना ही इस केस में एक्टर सूरज पंचोली का नाम भी जोड़ा जा रहा है, जिस पर एक्टर ने आपत्ति जाते हुए अपना गुस्सा दर्ज करवायारा था।
दरअसल इस मामले एक और नया मोड़ आ गया है। एक्टर सूरज पंचोली और दिशा सालियान के परिवार ने एक्टर पुनीत वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई के थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुनीत वशिष्ठ पर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के बारे में अफवाहएं फैलने का आरोप लगाया गया है।
खबरों की माने तो पुनीत वशिष्ठ ने 30 जून को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत के मामले में सूरज पंचोली का नाम जोड़ा गया था। सूरज पंचोली ने अपनी शिकायत में कहा है कि पुनीत वशिष्ठ और कुछ बड़े संगठनों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत स्टोरी चलाई जा रही है। इस तरह से सबूत खरीदने के लिए पुलिस को उनसे जबाव तलब करना चाहिए और यदि उनके पास कोई सबूत नहीं है, तो कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने यह शिकायत तीन लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि पुनीत वशिष्ठ, संदीप मलान और नमन शर्मा नाम के तीन लोगों ने दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की अफवाएं फैला रहे हैं। साथ ही दिशा के पिता ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं अब अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों को लेकर एक्टर पुनीत वशिष्ठ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इस बारे में बात की और कहा कि मैं कौन होता हूं, सूरज पंचोली पर आरोप लगाने वाला। बता दें कि दिशा सालियान ने आठ जून को कथित तौर पर एक बिल्डिंग से खुदकर खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के ठीक एक हफ्ते बात एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव भी उनके घर में मिला था।