SSR के पूर्व ड्राइवर का बड़ा खुलासा, अचानक निकाल दिया था नौकरी से
Bollywood

SSR के पूर्व ड्राइवर का बड़ा खुलासा, अचानक निकाल दिया था नौकरी से

सुशांत के केस में हर दिन कोई न कोई बड़ा खुलासा निकल कर सामने आ रहा है। वहीं इस बीच सुशांत को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है और वो किया है सुशांत के पूर्व ड्राइवर रह चुके अनिल ने। अनिल ने सुशात को लेकर कई हैरान करने वाली बातें बताई हैं।

सुशांत के ड्राइवर ने बताया कि वह उनके साथ रोजाना 15-16 घंटे बिताते थे। अनिल बताते हैं कि वह सुशांत को शूट पर लेकर जाते थे और उनको किसी चीज की जरूरत होती थी तो लाकर देते थे। अनिल ने आगे बताया कि साल 2018 में उन्होंने सुशांत के साथ ढाई महीने काम किया था।

अनिल बताते हैं कि उन्हें आज तक ये बात समझ नहीं आई कि आखिर उन्हें और बाकी लोगों को अचानक नौकरी से क्यों निकाल दिया गया। अनिल बताते हैं कि पता नहीं हमें क्यों निकाला गया। हो सकता है वह नाराज हो गए हों लेकिन सिर्फ मुझे ही नहीं, 2 ड्राइवर्स और एक बॉडीगार्ड को भी निकाल दिया गया था। हमें अचानक निकाल दिया गया था। डेट ठीक से याद नहीं लेकिन ये ‘केदारनाथ’ रिलीज के आसपास की बात है, जब वह ‘छिछोरे’ की शूटिंग कर रहे थे।

वहीं जब अनिल से सुशांत की सूइसाइड को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि इस बात पर तो यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि वो आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं। अनिल ने कहा कि वह चांद के सपने देखते थे तो यह बात हजम होने वाली नहीं है। इतना ही नहीं अनिल ने इस बात का भी खुसाला किया कि सुशांत आत्महत्या क्यों नहीं कर सकते। अनिल बताते हैं कि मुझे याद है एक बार लेट हो गए और मैं उनका इंतजार कर रहा था। मुझे कार में नींद आ गई।

अनिल आगे बताते हैं कि सर ने आकर पूछा कि क्या मैं सो रहा था। जब मैंने बताया कि नहीं तो वह बोले नहीं तुम ड्राइव मत करना। सुशांत अपनी गाड़ी खुद चलाकर आए थे और अनिल दूसरी गाड़ी से। अनिल बोलते हैं कि जिस इंसान को मौत से इतना डर लगता हो तो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। वहीं इससे पहले भी सुशांत सिंह के कुक से लेकर उनके गार्ड तक उनसे जुड़ी कई बातें सामने ला चुके हैं।

बता दें कि जब से सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, तब से लेकर अब तक कई नए खुलासे हो चुके हैं और देखा यह है कि आने वाले समय में और किस तरह के खुसाला सामने आना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X