बाॅलीवुड में नेपोटिज्म जैसा कुछ भी नहीं है: पवलीन गुजराल
Bollywood Celeb Speaks

बाॅलीवुड में नेपोटिज्म जैसा कुछ भी नहीं है: पवलीन गुजराल

Pavleen Gujral (FILMYNISM)

पान नलिन की फिल्म एंग्री इंडियन गाॅडेसेस (Angry Indian Goddesses) से बाॅलीवुड में कदम रखने वालीं अभिनेत्री पवलीन गुजराल (Pavleen Gujral) इन दिनों डाॅली किट्टी और वो चमकते सितारे (Dolly Kitty Aur Woh Chamakte Sitare) को लेकर चर्चा में हैं। अलंकृता श्रीवास्तव की इस फिल्म में कोंकणा सेन, भूमि पेडनेकर जैसी बड़े सितारे हैं।

अलंकृता श्रीवास्तव हमेशा से ही महिला विषयों को लेकर फिल्म बनाती रही हैं। इससे पहले उनकी फिल्म लिपिस्टक अंडर माई बुर्का (Lipstick Under My Burkha) भी बहुत चर्चा में आई थी। इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर संजीत मिश्रा से बातचीत में पवलीन कहती हैं कि इसमें मैंने जूली नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है। यह फिल्म दो बहनों पर बेस्ड है। एक औरत के नजरिये से जिस तरह से घरेलू झगड़े या आफिस के इश्यूज कैसे देखे जाते हैं, इस फिल्म में वही एक करीने से दिखाने की कोशिश की गई है। पवलीन कहती हैं कि मैं इस फिल्म में कहानी को आगे ले जाती हूं। किसी को बहालाके फुसलाके आगे ले जाती है, उसे लगता है कि वह दुनिया का हिस्सा नहीं बन सकती, उसे दुनिया दिखाती है। जूही का किरदार इस फिल्म में बहुत अहम है।

Pavleen Gujral (Instagram)

पवलीन कहती हैं कि मैं दिल्ली में पली-बढी हूं। माॅडलिंग से अपना कॅरियर शुरू करने वालीं पवलीन यूं तो फिल्मों में बचपन से ही आना चाहती थी, कॅरियर व पढाई लिखाई पर ध्यान देने के कारण लेट से आईं। पवलीना माॅडलिंग के साथ एंकरिंग भी करती रही हैं। माॅडलिंग के बाद उन्होंने पान नलिन की फिल्म एंग्री इंडियन गाॅडेसेस से बाॅलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद मर्जी और मेड इन हैवेन में भी काम किया। अपनी पहली फिल्म का किस्सा याद करते पवलीन कहती हैं कि एक बार मैं जर्मनी गई थी, तो एक औरत ने अपनी अंगूठी दे दी। दरअसल, उसे इस फिल्म में पाॅमेला जायसवाल पम्मी का किरदार बहुत पसंद आया था। मुझे भी एंग्री इंडियन गाॅडेसेस में पाॅमेला जायसवाल पम्मी का मेरा रोल मुझे बहुत पसंद है।

अभिनेत्री पवलीन गुजराल अपकमिंग फिल्म भोर है, जिसमें वे टीचर की भूमिका निभा रही हैं। पवलीन कहती हैं मेरी एक और फिल्म है जिंदगी कशमकश, जिस पर अभी काम चल रहा है। इसके अलावा एक और फिल्म शूट कर रही हूं। हालाँकि अभी मर्जी 2 और मेड इन हैवेन 2 पर भी बात चल रही है, पर कोरोना को लेकर अभी कुछ फाइनल हुआ नहीं है।

पवलीन ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म भोर है, जिसमें वे टीचर का किरदार निभा रही हैं। एक और फिल्म है जिंदगी कशमकश, जिस पर अभी काम चल रहा है। इसके अलावा एक और फिल्म शूट कर रही हूं। मर्जी 2 और मेड इन हैवेन 2 की भी बात चल रही है, पर लाॅकडाउन को लेकर अभी कुछ फाइनल हुआ नहीं है। पवलीन कहती हैं कि लाॅकडाउन में मैंने इतने दिन बहुत अच्छे से बिताए। फैमिली के साथ इतना समय बिताने का मौका कम ही मिलता है। बाॅलीवुड में नेपोटिज्म पर पवलीन का कहना है कि मैं भी तो आउटसाइडर हूं, ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है। अगर ऐसा होता तो मुझे भी यह सब झेलना पड़ता, पर मुझे लगता है नेपोटिज्म जैसा उतना कुछ है नहीं, जितना इस पर बात की जा रही है।

Pavleen’s First Film Angry Indian Goddesses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X