गौरव गिरी अभिनीत टेलीफिल्म दुलार (Dular) का पोस्टर लांच कर दिया गया। यह फिल्म पहले कहानी को लेकर चर्चा में थी, परन्तु अब कहानी के साथ -साथ फिल्म के पोस्टर डिज़ाइन की भी प्रसंशा हो रही है। शुभम तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बन रही टेलीफिल्म ‘दुलार’ (Dular) की शूटिंग मुजफ्फरपुर में की गयी है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गिरी, अंबिका सोनी, सतीश पराशर, मल्लिक मुस्तफा, अंशु राज, जय प्रकाश गिरी हैं।
अभिनेता गौरव गिरी ने कहा की हमसब की इच्छा है कि यह फिल्म अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे। बिहार सरकार को भी चाहिए की ऐसी फिल्मों को बढ़ावा दे और इसे शराब के विरुद्ध जागरूकता अभियान में उपयोग करे। हमारी टीम को आशा है कि लोग इस फिल्म को देखकर जागरूक होंगे, नशा छोड़ कर अपना और अपने परिवार का जीवन खुशहाल बनाएंगे। इस फिल्म को फेस्टिवल के अतिरिक्त कई स्थानों पर स्क्रीनिंग की जाएगी। इस फिल्म के माध्यम से एक सामाजिक संदेश देने का प्रयत्न किया जा रहा है ताकि इससे समाज में जागरूकता बढे और शराब से बर्बाद हो रहे परिवारों को बचाया जा सके।