कसौटी जिंदगी में प्रेरणा का रोल निभाने वाली एरिका फर्नाडिस अपना 27 वा बर्थडे सेलिब्रेट की हैं। एरिका फर्नांडिस ने अपने इस खास पल को और भी खास बनाने के लिए सोशल मीडिया से खुद को दूरी बनाए रखी।

एरिका का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं इसलिए वह सोशल मीडिया से खुद को दूर रखी हैं। एरिका आगे कहती हैं इस जन्मदिन में उनकी कोई खास योजना नहीं रही। वे बेहद ही साधारण रूप से अपने फैमिली के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया हैं।

वह अपने इस खास दिन में अपने सारे मन पसंदीदा काम को किया जो वो आम दिनों में नहीं कर पाई। शूटिंग के बिजी शेडूअल ज़िन्दगी सिर्फ भागते हुए ही बीतती है ऐसे में अगर अपनों के साथ वक़्त बिताने का मौका मिले तो क्यों भला गवाना चाहेगा।

आपको बता दें कि एरिका को खाना बनाने का बहुत ही शौक है। इस बात पर एरिका ने बहुत पहले ही कहा था मुझे अपने और घर के मौजूदा लोगों के लिए खाना बनाना बेहद पसंद है। कुकिंग उनके लिए एक थेरेपी के समान है जिससे उनका तनाव कम होता है। उनकी 1 साल की दिनचर्या इतनी व्यस्तता पूर्ण थी कि वह किचन में ज्यादा समय नहीं दे पाती थी। लेकिन इस लॉक डाउन में वह अपना सारा मन पसंदीदा काम करना चाहती हैं।