सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब ड्रग्स का एंगल भी सामने आ रहा है। अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ ने दावा किया है कि इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच करने वाले ईडी ने सुशांत और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का ब्यौरा सीबीआई और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को दे दिया है।
सूत्रों के अनुसार सुशांत मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती की जांच की थी। उस समय रिया चक्रवर्ती की ड्रग माफिया के साथ चैटिंग की जानकारी ईडी को मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर ईडी व सीबीआई के अधिकारियों की मीटिंग सोमवार रात डीआरडीओ गेस्ट हाउस में हुई थी।
Read Also : सिद्धार्थ पिठानी पर रिया चक्रवर्ती को लगातार बचाने का आरोप, सुशांत के फ्लैट से मिटा रहा सारे सबूत
इतना ही नहीं मीडिया ख़बरों की माने तो एनसीबी के डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने भी एक न्यूज चैनल से बात करते हुए इस केस की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि सुशांत के साथ रहने वाले कुछ लोग ड्रग्स से जुड़े हुए थे। कुछ का संपर्क ड्रग्स पेडलर से भी था।
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मामले में ड्रग माफिया के शामिल होने की संभावना ट्विट कर जताई थी। नेता सुब्रमण्यम स्वामी यह आरोप लगा चुके हैं दुबई के एक ड्रग डीलर ने सुशांत सिंह राजपूत से मुलाकात की थी। साथ ही रिया चक्रवर्ती से ईडी की पूछताछ के दौरान भी इसके सुराग मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रिया ड्रग्स का इस्तेमाल और डीलिंग कर रही थी। साथ ही सुशांत के कुक व नौकरों ने इस बाबत जानकारी सीबीआई को भी दिया है।
Read Also : BJP नेता का आरोप, सुशांत की ऑटोप्सी में जानबूझकर की गई देरी