ऐश्वर्या रॉय से तो मिले हैं, क्या उनकी भाभी से मुलाक़ात हुई…?
Celeb Fashion Celebrities

ऐश्वर्या रॉय से तो मिले हैं, क्या उनकी भाभी से मुलाक़ात हुई…?

ऐश्वर्या रॉय को तो आप बाखूबी जानते होंगे लेकिन शायद ही लोग होंगे जिन्हे पता होगा कि ऐश्वर्या की तरह ही उनकी भाभी भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी उनकी ननद ऐश्वर्या.

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की भाभी श्रीमा राय को बॉलीवुड में कम ही लोग जानते हैं. हालाकि, श्रीमा मॉडल, फिटनेस और फैशन इनफ्लुएंसर हैं और इंस्‍टाग्राम पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. श्रीमा एक फैशन और लइफस्‍टाइल ब्लॉगर भी है.

https://www.instagram.com/p/B-Z7ldoJwBE/?utm_source=ig_web_copy_link

एक इंटरव्यू के दौरान खुद श्रीमा ने बताया था कि, “मैं ऐश्वर्या को एक सुपरस्टार के तौर पर नहीं देखती। सबसे पहले वो मेरी ननद हैं. श्रीमा ने मीडिया में दिए इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ऐश्‍वर्या कितनी ही फेमस क्‍यों न हों मगर, घर में कभी भी उनके स्‍टारडम की बातें नहीं होती हैं. मेरे बच्‍चों के लिए वह ‘गुल्‍लू मामी’ हैं.

https://www.instagram.com/tv/B_H66VdJbLM/?utm_source=ig_web_copy_link

श्रीमा राय अपने दोनों बेटों और पति आदित्‍य के साथ हमेशा ही तस्‍वीरें पोस्‍ट करती रहती हैं. अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में ही उन्‍होंने एक तस्‍वीर के साथ अपनी लव स्‍टोरी भी शेयर की थी. श्रीमा ने बताया था कि वह पति आदित्‍य से कैसे मिली थीं. ऐश्वर्या के भाई आदित्य ने फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ को को-प्रोड्यूस किया था. उसी दौरान उनसे मुलाकात हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X