#FightAgainstCorona : प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में ताली बजाकर दी सलामी
Bollywood Celebrities

#FightAgainstCorona : प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में ताली बजाकर दी सलामी

देश में कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी से रविवार यानी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे डॉक्टर्स, नर्सेस, सफाई कर्मी जैसे लोगों को सलामी देने के लिए सभी से शाम को 5 बजे अपने-अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर तालियां बजाने के लिए भी कहा था.

पीएम की इस अपील को जहाँ देश सभी वर्ग ने सपोर्ट किया वहीँ फिल्मी सितारे भी तालियां, थाली और शंख बजाते हुए सपोर्ट किया. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी अमेरिका में ही अपने घर के बाहर खड़ी होकर तालियां बजाती हुईं नजर आईं.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कोरोना-कमांडोज के लिए तालियां बजाने का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो में ना सिर्फ जनता कर्फ्यू का सपोर्ट किया बल्कि पीएम मोदी की कोरोना-कमांडोज के लिए ताली बजाने की अपील पर भी अमल किया. प्रियंका ने अपने इस वीडियो के साथ प्रियंका ने कैप्शन में भी भारत के लिए मैसेज दिया है.

इस वीडियो के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- ‘दुनिया भर के लोगों ने डॉक्टर्स, नर्सेस और COVID-19 से सीधे तौर पर जंग लड़ने वाले लोगों को आभार व्यक्त करने के लिए अपनी बालकनी में आकर ताली बजाई है. हालांकि मैं इसे जॉइन करने के लिए भारत में नहीं हूं लेकिन मैं इसकी स्पिरिट को जॉइन करती हूं.”

https://www.instagram.com/p/B-D1qFyJn4I/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X