#COVID19 : स्त्री कर रही इस्त्री, जब इनकम नहीं तो बचत ही सही!
Celebrities Television

#COVID19 : स्त्री कर रही इस्त्री, जब इनकम नहीं तो बचत ही सही!

Geetanjali Mishra

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मुंबई (Mumbai) में एक और मौत के बाद अब देश में कुल संख्या आठ हो चुकी है। देशभर में पूरी तरह से लाॅकडाउन (Lockdown) से टीवी जगत से बाॅलीवुड तक में सबकुछ ठप है। टीवी अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) इस छुट्टी को अपने अंदाज में मना रही है।

अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में गीतांजलि ने लिखा है कि स्त्री इस्त्री कर रही है, जब इनकम नही तो बचत सही। वीडियो में वे कपड़े में इस्त्री  (आयरन) करती दिख रही हैं। उनकी दोस्त पूछती हैं कि आज तो जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) है, ये क्या कर रही हो। इस पर गीतांजलि मिश्रा कहती हैं कि अरे, मेरी छुट्टी तो 15 मार्च से ही है। अब इतने दिन काम बंद है तो कोई इनकम कहां। और जब कोई इनकम ही नहीं तो बचत ही सही, इसलिए स्त्री खुद से ही अपने कपड़े में इस्त्री कर रही है। गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस गीतांजलि की इस अदा को खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि टीवी अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/B-Cc39HgB5w/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X