मजदूर अपने घर को पहुचनें के लिए पैदल ही सड़कों के माध्यम से घर के लिए रवाना हो चुके हैं। रास्ते में कई बाधाओं का सामना करते हुए अपने घर को पहुंचने के लिए तैयार हैं। हालांकि प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए कई श्रमिक एक्सप्रेस चलाई जा रही है।
आपको बता दे की मजदूरों की बुरी दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल रहा है। कैसे लोग कई- कई दिनों तक भूखे प्यासे रहकर चले जा रहे है। मजदूरों की दुर्दशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें की कुछ मजदूर लोग बिहार के कटिहार स्टेशन पर बिस्किट के लिए छीना झपटी करते हुए नजर आ रहे हैं।
जहां तक इस वीडियो कि बात है तो इस वीडियो को बॉलीवुड के डायरेक्टर ओनिर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ओनिर ने लिखा कि इसे देखकर भारत की जमीनी हालत का काफी हद तक इशारा मिल जाता है।
वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत में लॉक डाउन जारी रहेगा। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आपको बता दें कि भारत में गुरुवार को संक्रमित का कुल आंकड़ा बढ़कर 78,003 पर पहुंच गया है। हालाकि कई लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से अब तक 2549 लोगों की मौत हो चुकी है। और यह आंकड़ा कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।