बाॅलीवुड में पहली बार… बुर्ज खलीफा में होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग!
Bollywood Feature & Reviews

बाॅलीवुड में पहली बार… बुर्ज खलीफा में होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग!

Shahrukh Khan in Pathan at Burj Khalifa-Filmynism

बाॅलीवुड (Bollywood) अपने आप में एक रिकाॅर्ड है। यहां जो भी होता है, अनोखा ही होता है। एक्टर्स की शादी हो या उनका रिलेशनशिप या फिर नोक-झोंक। अब एक बड़ी खबर आ रही है। जी हां, खबर है कि बाॅलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalfia) में भी की जाएगी।

बता दें कि बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी नई फिल्म पठान (Pathan) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है। पठान की शूटिंग दुबई में चल रही है। अब इस फिल्म को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। इसे जानने के बाद पठान का इंतजार कर रहे दर्शक और शाहरुख खान के फैंस की उत्सुकता बढ़ सकती है। ऐसे भी शाहरूख खान के फैंस करोड़ों में हैं और इंडिया से सउदी तक हैं। ऐेसे में यह खबर वाकई खुश कर देने वाला है।

खबर के अनुसार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) की शूटिंग दुनिया की सबसे बड़ी इमारत में शामिल बुर्ज खलीफा (Burj Khalfia) में की जाएगी। बता दें कि अभी तक भारत की कई फिल्मों और गानों की शूटिंग में बुर्ज खलीफा नजर आ चुकी है, पर सबकी शूटिंग इस इमारत के सामने हुई है। किसी की इस इमारत के अंदर शूटिंग नहीं है। यह पहली बार होगा जब किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग बुर्ज खलीफा के अंदर होगी।

आपको जानकर यह भी आश्चर्य होगा कि हॉलीवुड सिनेमा (Hollywood Film) में भी केवल दो ही फिल्मों की शूटिंग बुर्ज खलीफा (Burj Khalfia) में हुई है। यह दो फिल्में अभिनेता टॉम क्रूज मिशन इम्पॉसिबलरू घोस्ट प्रोटोकॉल और विन डीजल, ड्वेन जॉनसन, पॉल वॉकर, जेसन स्टैथम और मिशेल रोड्रिग्ज की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 है। ऐसे शाहरुख खान के फैंस के लिए रीयल यह किसी अचीवमेंट से कम नहीं है। अब देखना है किंग खान कब बुर्ज खलीफा में फिल्म की शूटिंग करते हैं और जब फिल्म रिलीज होती है, तब दर्शक इसे कितना पसंद करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X