महिला पहलवान गीता फोगाट के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं. दरअसल, गीता फोगाट प्रेग्नेंट हैं. गणेश चतुर्थी पर गीता ने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की. गीता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक फोटो साझा की. फोटो में गीता बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हई नजर आ रही हैं. गीता ने फोटो को कैप्शन दिया, एक मां की जिंदगी में खुशियां तब शुरू होती हैं, जब एक नई जिंदगी उनके अंदर जन्म लेती है. जब आपको पहली बार छोटी-छोटी धड़कने सुनाई देती हैं और आपके अंदर पल रहे बच्चे की किक आपको एहसास कराती है वो अकेला नहीं है. जब तक ये आपके अंदर नहीं पलता है तब तक आपको इसका सही एहसास नहीं हो पाता है.
बता दें कि गीता फोगाट के अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा करने के बाद से ही सेलेब्स और फैन्स जिंदगी की नई शुरुआत के लिए उन्हें बधाईयां दे रहे हैं. खतरों के खिलाड़ी शो में गीता की को-कंटेस्टेंट रहीं हिना खान और निया शर्मा ने भी गीता को बधाई दी है. बता दें कि गीता फोगाट ने 20 नवंबर 2016 में रेसलर पवन कुमार से शादी की थी. दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. गीता की बात करें तो उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत की पहली महिला रेसलर के तौर पर गोल्ड मेडल जीता था. आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल भी गीता फोगाट और उनकी बहन के जीवन पर आधारित है. गीता फोगाट खतरों के खिलाड़ी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.
Bollywood
Feature & Reviews
दंगल गर्ल गीता फोगाट प्रेग्नेंट, दिखाया बेबी बंप
- by filmynism
- September 3, 2019
- 0 Comments
- 162 Views