Madam Sir! हाउसवाइव्स भी हैं सम्मान की हकदार
Celeb Speaks Gossip Masala Television

Madam Sir! हाउसवाइव्स भी हैं सम्मान की हकदार

Geetanjali Mishra

हल्की-फुल्की सीख के साथ कॉमेडी के रंग में अगर कोई शो आए तो वह दर्शकों के दिलों पर छा जाता है। कुछ ऐसा ही इन दिनों 24 फ़रवरी से सबटीवी (SAB TV) पर प्रसारित हो रहे सीरियल मैडम सर (Madam Sir) के साथ हो रहा है। जी हां, ह्यूमर के साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दे को इस करीने से दिखाया जा रहा है कि आप अगर एक एपिसोड देख लेंगे, तो फिर हर बाद देखना चाहेंगे। इस शो के साथ एक बार फिर से अपने चाहनेवालों से रूबरू हो रही हैं छोटे पर्दे की खूबसूरत अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा।

अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा कहती हैं कि एक हाउसवाइफ चैबीसों घंटे आन ड्यूटी रहती है, पर उसकी कोई कद्र नहीं होती है। बच्चे हों, घर के लोग हों या फिर पति ही क्यों न हो, कोई नहीं समझता कि आखिर हाउसवाइफ कितना परेशान होती है, सबको लगता है कि हाउसवाइफ के पास कोई काम ही नहीं रहता है।

जी हां, पहले शो में गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने एक हाउसवाइफ का किरदार निभाया है, जो जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। फिल्मिनिज्म (Filmynism) से बातचीत में अभिनेत्री गीतांजलि मिश्रा (Geetanjali Mishra) ने कहा कि इस शो के जरिये लोगों को उन मुद्दों की तरफ ध्यान दिलाने की कोशिश की जा रही है, जिनका सामना आए दिन महिलाओं को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह शो बिल्कुल एफआईआर (FIR) जैसा है, जो 24 फरवरी से शुरू हो चुका है। सोमवार से शुक्रवार तक यह शो चलेगा। गीतांजलि ने बताया कि पहली कहानी वीमेंस डे को लेकर महिलाओं पर बेस्ड है। इस कहानी में बताया गया है कि एक हाउसवाइफ चैबीसों घंटे आन ड्यूटी रहती है, पर उसकी कोई कद्र नहीं होती है। बच्चे हों, घर के लोग हों या फिर पति ही क्यों न हो, कोई नहीं समझता कि आखिर हाउसवाइफ कितना परेशान होती है, सबको लगता है कि हाउसवाइफ के पास कोई काम ही नहीं रहता है।

Actress Geetanjali Mishra

इस शो में मैं राधा नाम की एक हाउसवाइफ का किरदार निभा रही है। वह थाने में एक दिन कंप्लेन करने आती है। उसका कहना है कि मैं औरों की तरह ही चैबीसों घंटे काम करती हूं। हाउसवाइफ के लिए कोई होली-दीवाली की छुट्टी नहीं होती है, और कोई सैलरी भी नहीं मिलती, पर अपेक्षाएं सबसे ज्यादा। राधा की डिमांड है कि जब मैं आप सबकी तरह ही काम करती हूं तो मुझे तवज्जो क्यों नहीं दिया जाता है। राधा की मांग है कि या तो उसे बाकी प्रोफेशनल की तरह ही सैलरी दी जाए या फिर रिस्पेक्ट मिले। थाने में भी एक पुलिसकर्मी मेरी सपोर्ट में हैं, तो दूसरी का कहना है कि मियां बीबी का घर ऐसे ही चलता है। एक कमाता है तो दूसरा घर चलाता है। इसमें फाइनली यह दिखाया जाता है कि पति को रीयलाइज हो जाता है कि पति-पत्नी भी एक पहिये की तरह परिवार के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। दोनों के बिना कोई भी परिवार सही से नहीं चल सकता है। गीतांजलि मिश्रा कहती हैं कि इसी तरह हर वीक इसमें नई नई कहानियां दिखाई जाएंगी। कैरेक्टर वही रहेंगे पर किरदार बदलते जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को यह शो बहुत पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के साथ साथ बाकी दर्शकों को भी बहुत पसंद आएगा।

Madam Sir

वहीं, फिर सुबह होगी सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी (Gulki Joshi) भी मैडम सर (Madam Sir) में अफसर हसीना मलिक (Haseena Malik) का किरदार निभा रही हैं। इस शो की हसीना काफी समझदार है और सबसे बड़ी बात वह अपने लक्ष्य पर नजर रखने वाली और आगे बढ़ते रहने वाली महिला है। दरअसल, गुल्की जोशी यानी हसीना वह पुलिस स्टेशन की इंचार्ज है और वह प्यार तथा देखभाल के साथ स्थितियों से निपटने के पक्ष में रहती है। इस शो में हसीना, उन चार महिला पुलिस अधिकारियों में से एक है, जो मुश्किल से मुश्किल और चुनौतीपूर्ण स्थिति में भी अपना धैर्य बनाये रखती है और शांत बनी रहती है। अपने किरदार के बारे में गुल्की का कहना है कि हसीना को हर कोई जरूर पसंद करेगा और साथ ही हर कोई उसका सम्मान भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X