बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) आज 53 साल के हो गए। 1990 में आई सुपरहिट फिल्म आशिकी (Aashiqui) से उन्हें जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी, पर अफसोस उसके बाद उनका कॅरियर कुछ खास नहीं हो पाया। 2007 में बिग बॉस विनर बनने के बाद वह थोड़ा लाइमलाइट में आए, लेकिन फिर गायब हो गए थे। पिछले बीमार होने के बाद फिर से राहुल राॅय कुछ नया करने को तैयार हुए हैं।
9 फरवरी, 1968 को कोलकाता में जन्मे अभिनेता राहुल राॅय (Actor Rahul Roy) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि आशिकी (Aashiqui) 6 माह तक हाउसफुल चलती रही, लेकिन इसका फायदा मुझे मिलता नजर नहीं आ रहा था। मैं परेशान होकर महेश भट्ट के पास पहुंचा। उन्होंने कहा कि लोग देख रहे हैं अभी तुम्हें। वे ये जानना चाह रहे हैं कि तुम्हें कैसे प्रेजेन्ट किया जाए। हुआ भी ऐसा ही। 6 माह बाद मेरे पास लगातार फिल्मों के ऑफर आने लगे। इसके बाद जो हुआ वो शायद मेरे लिए अच्छा नहीं रहा।
राहुल राॅय (Rahul Roy) कहते हैं कि आशिकी (Aashiqui) सुपरहिट होने के बाद मैंने महज 11 दिनों में 47 फिल्में साइन कर ली। एक दिन में तीन-तीन फिल्मों की शूटिंग करता था। बाद में मुझे ऐसा लगा कि मैंने बहुत सी फिल्में साइन कर ली, लेकिन एक साथ करना काफी मुश्किल है। इसके बाद मैंने 21 प्रोड्यूसरों के पैसे वापस कर दिए। वो दौर था जब मैं बहुत परेशान रहा करता था अपने कॅरियर को लेकर, पर कुछ बदल नहीं पाया।
पिछले साल द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे राहुल (Rahul Roy) ने अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया था कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी हिंदी सिनेमा में काम करेंगे। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के साथ कई फिल्म सेट्स पर जाते थे, ताकि वह एक्टरों को देखकर फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की बारीकियां समझ सकें। वे अनुपम खेर, मीनाक्षी शेषाद्रि जैसे शानदार कलाकारों का काम देखते थे। पर चूंकि मुझे भी बाॅलीवुड में आना था, इसलिए आ गए और आज यहां हूं।