सुनिधि ने फैंस पर ‘ऐसा जादू डाला’ कि दीवानी हो गयी दुनिया
Feature & Reviews

सुनिधि ने फैंस पर ‘ऐसा जादू डाला’ कि दीवानी हो गयी दुनिया

अपनी छोटी सी उम्र में ही अपनी गायकी के लोगों का दिल जीतने वाली सुनिधि चौहान आज अपना 34वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं. हिंदी के अलावा सुनिध ने मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असमी, नेपाली और उर्दू में भी गाने गाए हैं. सिंगर के अलावा सुनिधि एक फैशन आइकन भी हैं. आपको पता है सुनिधि ने साल 2013 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट लेडीज में अपनी जगह बनाई थी. सुनिधि ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की उम्र से की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुनिधि ने गाने की खातिर पढ़ाई छोड़ दी थी. वह केवल दसवीं पास हैं. छोटी उम्र में ही सुनिधि स्टेज शोज और कॉम्टीशन में पार्टिसिपेट करने लगी थीं. एक रियलिटी शो के दौरान एंकर तबस्सुम ने इस छोटी सी बच्ची के टैलेंट को पहचान लिया था और उन्होने सुनिधि के माता-पिता से मुंबई आने के लिए कहा, जिसके बाद सुनिधि ने मुंबई आकर दूरदर्शन के सिंगिंग बेस्ड रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ कॉम्पटीशन में हिस्सा लिया. सुनिधि ने ये प्रतियोगिता जीतकर लता मंगेशकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था और यहीं से सुनिधि ने संगीत की दुनिया में जगह बनानी शुरू कर दी. 16 साल की उम्र में सुनिधि को फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘मस्त’ में मौका दिया था. इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट रहे थे. ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ के लिए सुनिधि को फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. सुनिधि अब करीब 3000 गाने गा चुकी हैं.
पर्सनल लाइफ में बहुत उथल-पुथल हुई 
सुनिधि ने 18 साल की उम्र में अपने से 14 साल बड़े डायरेक्टर बॉबी खान से शादी कर ली थी, जबकि सु‌निधि की फैमिली इस शादी के खिलाफ थी. सुनिधि ने बॉबी से चुपचाप शादी की और उनके साथ रहने लगीं, लेकिन एक साल के अंदर ही दोनों का तलाक हो गया. सुनिधि के पैरेंट्स ने भी उनसे रिश्ते तोड़ दिए थे. सुनिधि के पास रहने के लिए घर नहीं था. इस वजह से अनु मलिक ने सुनिधि को अपने घर में जगह दी. इस दौरान सुनिधि के करियर पर भी ब्रेक लग गया था, लेकिन उन्होंने खुद को संभाला और फिर से गाना शुरू किया. सुनिधि ने शादी टूटने के 9 साल बाद म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की, हितेश भी सुनिधि से 14 साल बड़े हैं. हितेश सुनिधि के बचपन के दोस्त थे. दोनों एक-दूसरे को 15 साल से जानते हैं. सुनिधि ने इंडियन आइडल सीजन 5 को जज भी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X