इनदिनों खबर जोरों पर है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) शादी करने वाली हैं. पीटीसी न्यूज के मुताबिक सपना चौधरी इसी साल शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक शो के दौरान किया था.
ख़बरों की माने तो सपना चौधरी जिस शख्स से शादी करेंगी, वह हरियाणा का ही रहने वाला है. हालांकि अभी तक सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के होने वाले पति का नाम सामने नहीं आया है. यहां तक कि खुद सपना चौधरी ने भी अपने पति के नाम का खुलासा नहीं किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सपना चौधरी हरियाणा के ही सुपरस्टार वीर साहू से शादी के बंधन में बंध सकती हैं और वह कई दिनों से उन्हें डेट भी कर रही हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई भी कर ली है. हालांकि, सपना चौधरी या उनकी टीम की तरफ से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
आपको बताते चलें कि सपना चौधरी ने अपने डांस से न केवल हरियाणा, बल्कि पंजाबी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है. सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.