बहुत जल्द दिल धड़काने फिर आ रही है ये ‘हॉट हसीना’
Bollywood Celeb Speaks

बहुत जल्द दिल धड़काने फिर आ रही है ये ‘हॉट हसीना’

कुछ कलाकार अपने फैंस के दिलों में पर जल्द ही छा जाते हैं, उन्हीं में से एक है यह खूबसूरत हसीना.छत्तीसगढ़ के भिलाई की खूबसूरत व हॉल कुड़ी इनायत शर्मा इस साल आई फिल्म हसीना सबकी जुबां पर आ चुकी हैं. बास्केटबॉल की नेशनल प्लेयर और गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकीं इनायत को शुरू से ही थिएटर में काम करने का शौक था और इसी शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने भिलाई में छोटे लेवल से थिएटर में काम करना शुरू किया. हालांकि, उनके दिल इससे भी नहीं भरा और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मायावी नगरी आ गयीं.

मुंबई में उन्हें मॉडलिंग के कई असाइनमेंट मिले, साउथ की दो फिल्में भी कीं, पर दोनों रिलीज नहीं हो पाई. एक-दो हिंदी फिल्में भी रिलीज नहीं हुईं. पर, इस साल आई उनकी फिल्म हसीना ने उनकी पहचान एक बेहतरीन एक्ट्रेस के रूप में दिला दी. शायद आपको पता नहीं होगा कि इनायत की हसीना इतनी बोल्ड फिल्म थी कि इसे सेंसर बोर्ड ने भी सर्टिफाई करने से इनकार कर दिया था, बहरहाल फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा. इनायत ने 2015 में चिनार दास्ताने इश्क फिल्म में भी काम किया था, जिसे खूब सराहना मिली थी. अभी इनायत अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट में बिजी हैं और बहुत जल्द अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रही हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X