टीवी इंडस्ट्री से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हिना खान अपने बोल्ड लुक को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हिना ने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। अब हिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह वीडियो फिल्म हैक्ड की शूटिंग के दौरान का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना रेड कलर की बिकिनी पहने हुए पूल में उतरती हैं। एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।
हिना खान ने हाल ही में पेमेंट न होने वाली कॉन्ट्रेवर्सी पर अपनी राय रखी थी। हिना खान ने कहा कि प्रोड्यूसर्स को स्टार्स को पेमेंट देनी चाहिए। एक सीरियल है जिसकी कास्ट और क्रू मेंबर्स पेमेंट के लिए परेशान हो रहे हैं। प्रोड्यूसर्स को कम से कम उन्हें आधी पेमेंट तो देनी चाहिए। परेशानी सभी के लिए आई है। और मुझे लगता है यह एक्टर्स को नहीं बल्कि प्रोड्यूसर्स को झेलनी चाहिए।