Hollywood अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनली की CoronaVirus से मौत
News NewsAbtak

Hollywood अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनली की CoronaVirus से मौत

अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनली की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. टैरेंस की उम्र 81 साल थी. फ्लोरिडा के अस्पताल में मंगलवार को टैरेंस ने आखिरी सांस ली. टैरेंस प्रतिष्ठित एमी और टोनी अवॉर्ड्स से सम्मानित थे.

टैरेंस ने प्रवक्ता की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि टैरेंस लंग कैंसर के सर्वाइवर थे. जैसे ही सोशल मीडिया पर टैरेंस के निधन की खबर आई, फैंस और सेलेब्स शॉक्ड रह गए. सभी ने उनके निधन पर दुख जताया है.

ब्रिटिश एक्टर और कॉमेडियन जैम्स कॉर्डन ने टैरेंस के निधन पर दुख जताते हुए लिखा- वे सच में जैंटलमैन थे. थियेटर के प्रति उनका कमिटमेंट देखने लायक था. उन्हें काफी मिस किया जाएगा.

बात करें कोरोना वायरस की तो, कई हॉलीवुड सेलेब्स इसकी चपेट में हैं. हॉलीवुड से टॉम हैंक्स, हार्वे वीन्सटीन जैसे कई सितारे हैं जो कोराना पॉजिटिव हैं. इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X