मिर्जापुर की ‘माधुरी भाभी’ के जलवे कम नहीं, हाॅट तस्वीरों के लाखों दीवाने
Bollywood Celeb Fashion Photo of the Day

मिर्जापुर की ‘माधुरी भाभी’ के जलवे कम नहीं, हाॅट तस्वीरों के लाखों दीवाने

Isha Talwar in Mirzapur-Filmynism

वेबसीरीज मिर्जापुर (Mirzapur 2) के दूसरे सीजन में माधुरी यादव (CM Madhuri Yadav) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री ईशा तलवार ने 22 दिसम्बर अपना जन्मदिन मनाया है। ईशा की तस्वीरों को देखकर उनके फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।

अभिनेत्री ईशा (Isha Talwar) के पिता का नाम विनोद तलवार (Vinod Talwar) है जो खुद भी एक एक्टर हैं। मिर्जापुर सीरीज (Mirzapur) में दिव्येंदु शर्मा (Divyendu Sharma) द्वारा अभिनीत मुन्ना भैया (Munna Bhaiya) की पत्नी का रोल निभाने वाली ईशा ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल विज्ञापन से की। यही नहीं, ईशा फिल्म हमारा दिल आपके पास है में एक बाल कलाकार के रूप में भी नजर आईं थी। मिर्जापुर 2 में ईशा ने मुन्ना भैया के साथ खूब इंटिमेट सीन भी दिए थे।

Isha Talwar in Hot Look

ईशा के इस बोल्ड अवतार (Isha Talwar’s Bold Look) ने इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है। ईशा ट्यूबलाइट, कालकांडी, आर्टिकल 15 और हालिया रिलीज फिल्म गिन्नी वेड्स सनी आदि जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी ईशा को दर्शकों का खूब प्यार मिलता है। हालांकि मिर्जापुर के बाद से ही ईशा के चाहने वालों की कतार लंबी हो चली है।

Isha Talwar in Hot Avtaar
Advt Grt Studio

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X