सौम्या श्री।
जैकलीन फर्नाडीज की फिल्म ए जेंटलमैन रिलीज हो चुकी है. अपनी फ़िल्म ‘प्रमोशन करने हाल ही के एक इवेंट में पहुंची जैकलीन ने मीडिया से खुल कर बात की और कई सवालो के जवाब भी दिए. जब उनके रिलेशनशिप स्टेटस में बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैं सिंगल हूं क्योंकि मुझे मेरे टाइप का कोई मिल नही रहा है. वैसे इस पर मेरा जोर नहीं है और न ही मैं इस बारे में ज्यादा सोच रही हूं.’ फिर जैकलीन से पूछा गया की अगर बॉलीवुड के ए लिस्ट एक्टर्स जैसे वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणबीर कपूर और अर्जुन कपूर में से आप किसके साथ डेट पर जाना चाहेंगी तो उन्होंने साफ़ साफ़ कहा ‘आपने जिन अभिनेताओं का नाम लिया उन्हें मैं पहले से अच्छी तरह जानती हूं .उनके साथ डेट पर जाने में भला मुझे क्या मज़ा आएगा. मैं तो सलमान खान को डेट करना चाहूंगी क्योंकि ऐसा करने से मुझे सलमान का रोमांटिक साइड देखने को जो मिलेगा.’ खैर, जैकी की बातों से तो लग रहा है जैसे वह सलमान को जानती ही न हो जबकि दोनों के अफेयर की ख़बरे अक्सर मीडिया में आई है. जब जैकलीन से सवाल किया गया की वह घर पर अकेले क्या करना पसंद करती है, तो उन्होंने कहा ‘मैं चौबीसों घण्टे घर पर नही रहती वरना तो मैं पागल ही हो जाती. मुझे अकेलापन बहुत सताता है. कभी कभार ऐसा भी होता है जब मेरा मन किसी के साथ नही लगता है तो मै पियानो बजाने लगती हूं या अपनी माँ को वीडियो कॉल कर लेती हूं ‘.जैकलीन फ़िल्म ‘ए जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी.
Feature & Reviews
सलमान खान के साथ डेट पर जाना चाहती हैं जैकलीन
- by
- August 25, 2017
- 0 Comments
- 149 Views