IIFA Awards 2020 : इंदौर में 27 से 29 मार्च तक होगा आयोजन
Bollywood NewsAbtak

IIFA Awards 2020 : इंदौर में 27 से 29 मार्च तक होगा आयोजन

मध्य प्रदेश में होने जा रहे 21वें IIFA अवॉर्ड की तारीखों 27 से 29 मार्च तक इंदौर में आयोजन होने वाली है. इसकी जानकारी भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान और जैकलिन फर्नांडीस ने दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद रहे.

इस बार आईफा अवॉर्ड डेली कॉलेज इंदौर में आयोजित होने वाली है. ख़बरों की माने तो 29 मार्च को होने वाले मुख्य समारोह को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं, साथ ही रितेश देशमुख उनके को-होस्ट होने जा रहे हैं. इसके अलावा जैकलिन फर्नांडीस और कटरीना कैफ की इनॉगरल परफार्मेंस होगी.

IIFA के आयोजन को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश की प्रोफाइल बदलेंगे तभी तो निवेश आएगा. आइफा को आज के युवाओं को डेडिकेट करना चाहता हूं. जहाँ मुख्यमंत्री ने आईफा अवॉर्ड्स का पहला टिकट भी खरीदा. इतना ही नहीं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से IIFA अवॉर्ड 2020 के लिए समिति गठित कर दी गई है.

गौरतलब है कि यह दूसरा मौका है जब IIFA अवार्ड के नाम से मशहूर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड का आयोजन देश में हो रहा है. इससे पहले साल 2000 में IIFA अवॉर्ड का आयोजन मुंबई में हुआ था. अब तक IIFA अवॉर्ड यूएसए, यूके, चाइना, सिंगापुर, यूएई समेत विदेश के 19 शहरों में हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X