Bigg Boss में प्रतीक सहजपाल ने Akshara Singh का दिल तोड़ डस्टबिन में फेंका!
Bhojpuri Feature & Reviews

Bigg Boss में प्रतीक सहजपाल ने Akshara Singh का दिल तोड़ डस्टबिन में फेंका!

Akshara Singh and Pratik Sehajpal-Bigg Boss OTT-Filmynism

बिग बाॅस हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है। इसके पार्टिसिपेंट्स के बीच कुछ न कुछ खटपट होते रहता है। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) पर इन दिनों कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और गाली-गलौच खूब देखने को मिल रहा है। अबकी बार सभी को घर में एक-एक कनेक्शन बनाकर भेजा गया है। हाल ही में एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने अपनी कनेक्शन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को धोखा देकर सभी को चौंका दिया है। प्रतीक ने न सिर्फ अक्षरा का दिल तोड़ा बल्कि उसे डस्टबिन में फेंक दिया।

बिग बाॅस के घर में दिए गए टास्क से लेकर घर में सर्वाइव करने के लिए भी सभी को अपने कनेक्शन पर निर्भर होना पड़ेगा। एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल ने अपनी कनेक्शन अक्षरा सिंह को धोखा देकर सभी को चैंका दिया है। उन्होंने न सिर्फ अक्षरा का दिल तोड़ा बल्कि उसे डस्टबिन में फेंक दिया। प्रतीक के इस कारनामे के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। बता दें कि अक्षरा सिंह की फैन फाॅलोइंग भी बहुत है, ऐसे में दोनों के इस रिश्ते को लेकर तरह तरह की बातें भी की जा रही हैं।

अक्षरा सिंह का दिल फिर से टूट गया। कुछ समय पहले ही भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी अक्षरा सिंह का दिल तोड़ दिया था। इसके बाद मीडिया में तरह तरह की अफवाहें भी उड़ीं, तो अक्षरा सिंह ने कई ऐसे गाने भी गाए, जिसमें उनके दर्द को लोगों भी फील भी किया। अब एक बार फिर बिग बाॅस में उनका दिल टूटा है।

अगले दिनों प्रसारित होने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है सभी कंटेस्टेंट्स को अपने कनेक्शन को लेकर एक-एक टास्क दिया गया है। जिसमें प्रतीक को अपनी कनेक्शन अक्षरा का दिल मिला है और इस दिल को प्रतीक अजीब कारण देते हुए तोड़ रहे हैं। वो कहते हैं कि ये शो उनके लिए जान से भी ज्यादा जरूरी है और इसके कारण वो अपने कनेक्शन की भी परवाह नहीं कर सकते हैं। ऐसा कहते हुए प्रतीक ने दिल तोड़ते हुए डस्टबिन में फेंक दिया।

शो में प्रतीक के ऐसा करने पर अक्षरा के चेहरे पर निराशा साफ देखने को मिल रही है। उनकी आंखों में आंसू भी हैं। कई लोगों का मानना है कि प्रतीक की इस हरकत के बाद शो में उन्हें पछताना पड़ सकता है। इसके साथ ही कईयों ने उन्हें श्धोखेबाजश् का भी टैग दे दिया है। जाहिर तौर पर अक्षरा का दिल तोड़ने पर उन्हें लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। अब देखना है कि अक्षरा का दिल टूटने के बाद आगे क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X