OSCARS 2020 में गूंजा ‘JAI HO’ की गूंज
News NewsAbtak

OSCARS 2020 में गूंजा ‘JAI HO’ की गूंज

ऑस्कर 2020 में भारत का मान तब बढ़ गया, जब स्टेज से ‘जय हो’ की गूंज आने लगी. 2009 में भारतीय संगीतकार A R Rahman को उनके गीत “जय हो” के लिए दो ऑस्कर से सम्मानित किया गया था. वहीं अब एक बार फिर से इस गाने ने भारत का मान दुनिया भर में बढ़ा दिया है.

ऑस्कर 2020 (Oscars 2020) में इस गाने को अलग तरह से सम्मानित किया गया, जिसके कारण अब एक बार फिर से पूरी दुनिया में भारतीय संगीत की वाहवाही हो रही है. रविवार की रात, अमेरिकी संगीतकार-गीतकार-अभिनेता लिन-मैनुअल मिरांडा ने असेंबल प्रस्तुत किया जिसमें “स्लमडॉग मिलियनेयर”, “टाइटैनिक” और “वेन की दुनिया” जैसी हिट फिल्में शामिल थीं.

दरअसल कुछ देर पहले ही संपन्न हुए ‘ऑस्कर 2020 (Oscars 2020)’ में फुट-टैपिंग नंबर के तौर पर ऑस्कर समारोह में ‘जय हो’ ओरिजनल सॉन्ग को असेंबल करके बनाया गया. रहमान ने डैनी बॉयल की “स्लमडॉग मिलियनेयर” में स्कोर और सॉन्ग के लिए बाजी मारी थी.

-IANS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X