भारत की खूबसूरती है यहां की विविधता। विविधताओं के इस देश में उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम हर दिशाओं में बहुत कुछ अलग दिखेगा, फिर भी हम भारतीय एक हैं। एक सुर में पिरोए हैं और यही इस देश की खूबसूरती है। हालांकि भारत की एक और खूबसूरती है, यहां की पाॅलिटिक्स। और इसी पाॅलिटिक्स के इर्द-गिर्द घुमती कहानी ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ को वेबसीरीज के माध्यम से दिखाने आ रहे हैं तिग्मांशू धूलिया। चार फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही इस सीरीज में प्रतीक गांधी व ऋचा चड्डा के साथ कई कलाकार बेहतरीन किरदार में दिखेंगे।
अजय देवगन और प्रीति सिन्हा के कोप्रॉडक्शन में आगामी चार फरवरी को ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ नामक सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। इसे तिग्मांशु धुलिया ने डायरेक्ट किया है। ‘स्कैम’ के बाद से लगातार सुर्खियों में रहे प्रतीक गांधी इसमें सीबीआई अफसर सूरज यादव के रोल में हैं। अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इसमें डीसीपी सुधा भारद्वाज की भूमिका में हैं। यह इंडियन डिप्लोमैट विकास स्वरूप के नॉवेल ‘सिक्स सस्पेक्ट्स’ पर आधारित है। तिग्मांशु धुलिया ने इसकी मेकिंग के साथ-साथ स्पोट्र्स ड्रामा की फिल्मों के लिए जरूरी एलिमेंट्स पर भी बहुत ध्यान दिया है। उनका मानना है कि यह सीरीज लोगों को जरूर पसंद आएगी।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के बारे में तिग्मांशू धूलिया कहते हैं कि यह सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री तो नहीं है। मर्डर के पीछे मोटिव से लेकर मर्डर के बाद जो आसपास रिपल इफेक्ट्स होते हैं, वो मर्डर से भी ज्यादा खतरनाक हैं। वो वजहें फिर दर्शकों को पूरा हिंदुस्तान घुमाएगा। बहुत सारे किरदार हैं इसमें। यह देश की सामाजिक स्थिति और उसके इतिहास को भी छूते हुए चलती है। इसमें वैसे आप कोई कंट्रोवर्सी मत ढूंढिएगा। इसमें तगड़ी पॉलिटिक्स है, पर मैंने कहीं किसी के तार नहीं छेड़े हैं। मैंने इसे सिर्फ टिपिकल थ्रिलर तक सीमित नहीं रखा है।
टीवी के घटते क्रेज पर तिग्मांशु धूलिया कहते हैं कि मुझे तो अब याद भी नहीं कि मैंने आखिरी बार कब अपना टीवी खोला है कुछ देखने के लिए। मोबाइल के चलते तो अब हाथों में ही टेलीविजन हैं। उन्होंने कहा कि यकीनन ओटीटी पर भी नए शोज आने में वक्त लगता है, पर उनके इतने सारे प्लेटफॉर्म आ रहे हैं, जो टीवी पर असर तो पड़ा है। उन्होंने कहा कि मैं तो कब से कह रहा हूं कि आने वाला जमाना ओटीटी का है। अब थियेटर में सिर्फ और सिर्फ बड़ी फिल्में ही रिलीज होंगी।