बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की ‘डॉन’ सीरीज फिल्मों को लोगों ने अब तक सराहा है. इसकी आखिरी सीरीज आज से 6 साल पहले रिलीज हुई थी. अब खबरें आ रही हैं कि फिल्म मेकर्स ‘डॉन 3’ लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. अब इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो अब तक इस सीरीज में शाहरुख के साथ नजर आने वालीं प्रियंका चोपड़ा शायद इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी. फिर सवाल यह है कि अगर प्रियंका इस फिल्म में काम नहीं करेंगी, तो इनकी जगह किस एक्ट्रेस को दी जाएगी. एक खबर के अनुसार शाहरुख और प्रियंका के बीच चल रही कोल्ड वॉर अभी भी खत्म नहीं हुई है. जिसके चलते वह फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’ में काम नहीं करेंगी. इसके बाद मेकर्स नई जंगली बिल्ली की तलाश में हैं. ऐसा संभव हो सकता है कि दीपिका पादुकोण ‘डॉन 3’ में दिखाई दें. खबरों के अनुसार शाहरुख और प्रियंका के बीच विवाद खत्म करने की काफी कोशिश की गई थी, लेकिन बात नहीं बन पाई, क्योंकि शाहरुख सीरीज के मुख्य कलाकार हैं, तो उन्हें फिल्म से बाहर नहीं किया जा सकता है. इसलिए फिल्म की हीरोइन को ही बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. हो सकता है कि फिल्म के मेकर्स दीपिका पादुकोण जैसी किसी हीरोइन को फिल्म के लिए साइन करें.
Feature & Reviews
‘किंग खान’ से ‘खटपट’ बरकरार, ‘डॉन 3’ में नहीं होंगी प्रियंका!
- by
- November 24, 2017
- 0 Comments
- 136 Views