Women’s Stories: रेड एंड ब्लैक लुक में Hot लग रहीं जैकलीन फर्नांडीज
Bollywood Celeb Fashion

Women’s Stories: रेड एंड ब्लैक लुक में Hot लग रहीं जैकलीन फर्नांडीज

Jacqueline Fernandez-Filmynism

श्रीलंकन मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) अपनी खूबसूरती व बोल्डनेस के कारण सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। हाल ही में जैकलीन (Jacqueline) ने रेड व ब्लैक ड्रेस में दो फोटो शेयर की, जिसमें वे बहुत खूबसूरत दिख रही हैं। जैकलीन के फैंस उनके इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। जैकलीन (Jacqueline) फिल्म वुमन स्टोरीज (Women’s Stories) से हॉलीवुड डेब्यू (Hollywood Debut) करने जा रही हैं।

बड़ी खबर यह है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाद हॉलीवुड डेब्यू लिस्ट (Hollywood Debut List) में एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है। एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) फिल्म वुमन स्टोरीज (Women’s Stories) से हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म वुमन स्टोरीज में अलग-अलग जॉनर की 6 कहानियां होंगी, जिसमें एक स्टोरी में जैकलीन फर्नांडिस दिखेंगी। इस फिल्म का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। लीना यादव इससे पहले पार्च्ड, राजमा चावल और तीन पत्ती जैसी फिल्में बना चुकी हैं। इस सीरीज को लेकर जैकलीन बहुत एक्साइटेड हैं। उनके ज्यादा जैकलीन के फैंस को इस फिल्म का इंतजार है।

Jacqueline Fernandez ने पहनी फटी ड्रेस!

खबर के अनुसार जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के (Women’s Stories) पार्ट का नाम शेयरिंग अ राइड (Sharing A Ride) है। इसमें वो ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा (Anjali Lama) के किरदार में दिखेंगी। वुमन स्टोरीज (Women’s Stories) की शूटिंग इटली, भारत और अमेरिका में की जाएगी। फिल्म को लैंगिक समानता को प्रमोट करने वाली संस्था वी टू इट टूगेदर सपोर्ट कर रही है। बता दें कि जैकलीन इससे पहले 2015 में आयी ब्रिटिश फिल्म डेफिनिशन ऑफ फियर में काम कर चुकी है, जो हॉरर-थ्रिलर थी। बहरहाल सबकी निगाहें अब जैकलीन की अपकमिंग फिल्मों पर है, पर फैंस को उनकी ब्लैक व रेड लुक वाली अदा खूब भा रही है। कई फैंस ने जैकलीन की इस तस्वीर पर बहुत कमेंट किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X