माॅडलिंग के रास्ते कम एज में ही एक्टिंग फील्ड में अपना अलग मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री व सिंगर एंजेल राय (Angel Rai) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। कई म्यूजिक वीडियोज में करोड़ों व्यूज पाने वालीं एंजेल राय के सोशल मीडियो पर भी लाखों फैंस हैं। कभी टिकटाॅक स्टार रहीं एंजेल का एक फोटो इन दिनों वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाॅट अभिनेत्री एंजेल राय (Hot Actress Angel Rai) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है। हाॅट पैंट व टीशर्ट पहनी हुई एंजेल मोबाइल पर गेम खेलती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो का कैप्शन उन्होंने लिखा है व्हिच इज योर फेवरेट वीडियो गेम्स। उनके इस क्वेश्चन पर हजारों लोगों ने अपने अपने फेवरेट गेम का नाम लिखकर जवाब दिया है।
बता दें कि अभिनेत्री गायिका एंजल राय (Angel Rai) का पिछले साल आया गाना किन्ना सोना (Kinna Sona) बहुत वायरल हुआ था। स्ट्रिंग म्यूजिक द्वारा रिलीज इस गाने लोग अब तक सुनते हैं। एंजल का एक और गाना रोई ना जे याद मेरी आई वे को भी लोगों ने बहुत सराहा था। जी म्यूजिक से एंजल के कई गाने रिलीज होकर हिट हो चुके हैं।
नक्काश अजीज (Nakkash Aziz) के साथ एंजल के म्यूजिक वीडियो व्हाट्सएप का नंबर (Whatsapp Ka Number) भी उनके प्रशंसकों द्वारा बहुत सराहा गया था। एंजल ने न सिर्फ अपनी आवाज का जादू इस गीत में दिखाया, बल्कि वीडियो में अपनी एक्टिंग और परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता था।