जॉन अब्राहम ने दिल्ली में शुरू की Attack, कश्मीर में पकड़ेंगे अपराधियों को!
Bollywood Feature & Reviews

जॉन अब्राहम ने दिल्ली में शुरू की Attack, कश्मीर में पकड़ेंगे अपराधियों को!

John Abraham in Attack-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) ने “सत्यमेव जयते2” (Satyameva Jayate 2) की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके बाद वे “पठान” (Pathan) शुरू करने वाले थे, पर पहले “अटैक” (Attack) शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग तो वैसे दिल्ली में काफी दिनों से चल रही है, पर जॉन अब्राहम ने दो दिन पहले इसे रिज्यूम किया है। जाॅन अब्राहम के फैंस के लिए यह बिग न्यूज जरूर हो सकती है।

बता दें कि जॉन अब्राहम (John Abraham) दो दिन पहले ही दिल्ली आए हैं। इसमें देशभक्ति वाली कहानी का भी सुर है। रियल लाइफ इंसिडेंटों को मिलाकर एक फिक्शनल कहानी कही गई है। वैसे दिल्ली (Delhi) के बाद कहां शूट होगी, उस लोकेशन के बोर में कोई भी कुछ नहीं कह रहा है। खबर इतना है कि दिल्ली शेड्युल के बाद पहाड़ों में टीम शूट को जाएगी। जाॅन अब्राहम के बाद जैक्लिन फर्नांडिज और रकुल प्रीत का शेड्युल बाद के दिनों का है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली के बाद टीम कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में रवाना हो सकती है। कश्मीर (Kashmir) में शूटिंग के इंतजाम मुहैया कराने वालों ने इस सूचना पर मुहर लगाई है। बताया गया है कि कश्मीर में पहलगाम के अलावा और भी एकाध लोकेशन प्रॉडक्शन के लोगों को पसंद आई है। यहां अपराधियों को पकड़ने वाले चेस सीक्वेंसेज फिल्माए जा सकते हैं। हालांकि इस पर तारीखें तय होने को हैं। अब कुछ दिन बाद ही सही से पता चल पाएगा कि किन किन लोकेशन में फिल्म की शूट होनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X