कई दिनों से बॅालीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन की बेबी बंप के साथ फोटोज आ रही है जिससे साफ़ है कि वो जल्द ही मां बनने वाली हैं। कल्कि ने एक चैनल के इंटरव्यू में अपने कॅरियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं।
कल्कि ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब उन्हें प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर दी थी तब उन्हें ट्रोल किया गया था। कल्कि ने बताया कि कई ट्रोलर्स ने उनसे पूछा कि बच्चे का पिता कहाँ है?
कल्कि ने बताया है कि कॅरियर के शुरुआत से वो कई कमेंट्स सुनती आई हैं. यहाँ तक की फिल्म ‘देव डी’ के बाद किसी ने उन्हें रूसी कॉल गर्ल कहा था। कल्कि ने बताया कि फिल्म ‘ये जवानी है दिवानी’ के बाद उन्हें 8-9 महीने तक काम नहीं मिला था।
उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर बताया कि ‘जब मैं एक फिल्म के लिए ऑडिशन दे रही थी तब एक प्रोड्यूसर ने मुझे डेट पर चलने के लिए पूछा। मैंने उसे जाने से मना कर दिया। फिर मुझे उस प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई कॉल नहीं आया।’
गौरतलब है कि कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड Guy Hershberg इजराइल मूल के क्लासिकल पियानिस्ट हैं। कल्कि ने इसके साथ ही ये भी खुलासा किया है कि वो अपने बेबी को पानी में जन्म देंगी।