कोरोना (Corona) की इस दूसरी लहर में हर कोई परेशान है। पर, बाॅलीवुड (Bollywood) में कुछ अलग ही खुमारी छाई हुई है। जी हां, ईद पर बाॅलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे (Radhe) रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने पसंद तो किया पर रिव्यू (Radhe Film Review) अच्छा नहीं मिला। अब उनकी फिल्म के रिव्यू को लेकर अलग बवाल खड़ा हो गया है। कमाल आर खान (Kamal R Khan) ने हाल ही में ट्वीट किया था कि सलमान खान ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है।
अब सलमान खान (Salman Khan) और सलमान खान वेंचर्स (Salman Khan Ventures) के वकील डीएसके लीगल फर्म ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी किया है कि यह केस फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के रिव्यू के खिलाफ नहीं, बल्कि केआरके द्वारा सलमान खान पर लगातार किए जा रहे आरोपों को लेकर दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि केआरके सलमान खान के खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं कि सलमान खान भ्रष्टाचारी है और उनका ब्रांड बिंग ह्यूमन भी फ्रॉड में शामिल है।
वक्तव्य में लिखा है, कमाल आर खान (Kamal R Khan Tweet) ने कई ट्वीट और वीडियो शेयर कर सलमान खान पर आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के रिव्यू के चलते उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा गया है। यह गलत बात है यह केस केआरके के खिलाफ इसलिए दायर किया गया है कि वह लगातार झूठे आरोप सलमान खान पर लगा रहे हैं। इनमें भ्रष्टाचार के आरोप भी शामिल है, साथ ही वह सलमान खान के ब्रांड बिंग ह्यूमन (Being Human) को भी फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग जैसी चीजों में शामिल बता रहे हैं। वह सलमान खान फिल्म को डकैत भी कह रहे हैं। केआरके सलमान खान को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि उन्हें अटेंशन मिले। इसके बाद से बाॅलीवुड में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल पड़ा है।
वक्तव्य में कहा गया है कि केआरके (KRK) के वकील ने कोर्ट में कहा है कि अब वह सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ कोई भी विवादित बयान नहीं देंगे। स्टेटमेंट में लिखा है, कमाल आर खान के वकील ने कोर्ट में कहा कि कमाल आर खान (Kamal R Khan Twitter) सोशल मीडिया पर अगली डेट तक कोई भी विवादित बयान जारी नहीं करेंगे। केआरके ने सलमान खान के पिता सलीम खान को अपील करते हुए कई ट्वीट लिखा है, आदरणीय सलीम खान साहब, मैं यहां सलमान खान की फिल्में या उनका करियर खत्म करने के लिए नहीं हूं। मैं रिव्यू करता हूंस मुझे अगर पता होता कि सलमान खान मेरे रिव्यू (Radhe Film Review) से परेशान होते हैं, तो मैं रिव्यु नहीं करूंगा।
अगर वह मुझसे कहते कि मेरी फिल्मों का रिव्यू ना करें तो मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करता। इसके लिए केस फाइल करने की कोई आवश्यकता नहीं है कि मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू ना करूं। सलीम सर (Salim Khan) मैं यहां किसी का परेशान करने के लिए नहीं हूं। मैं उनकी फिल्मों का रिव्यू भविष्य में नहीं करूंगा। कृपया कर उनसे कहिए कि केस आगे ना बढ़ाएं। मैं अपना वीडियो भी डिलीट कर दूंगा, धन्यवाद सलीम साहब।