कंगना रनौत (Kangana Ranaut) मनाली से सीधे मुंबई पहुंच चूकी हैं. कंगना को Y+ सिक्योरिटी के बीच मुंबई लाया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची कंगना को सीधे उनके घर पहुंचाया जाएगा. कंगना को वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ मुंबई पहुंचाया गया है. लेकिन इस बीच एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखा गया.
नाज़िया अहमद, पटना।
मुंबई एयरपोर्ट पर करणी सेना से लेकर आरपीआई तक के लोग यहां नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शिवसेना के सैकड़ों कार्यकर्ता भी ऐयरपोर्ट पहुंच चुके थे. बता दें कि कंगना ने मुंबई की तुलना POK से की थी और उसी के बाद से कंगना के इस बयान पर काफी नाराजगी नजर आने लगी थीं. शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने भी कंगना को मुंबई ना आने की सलाह थी.
इसी धमकी के बाद कंगना ने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्विट कर के ऐलान किया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही है और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोक लें. बता दें कि कंगना के पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही बीएमस ने कंगना के पाली हिल स्थित ऑफिस में कार्रवाई करते हुए कुछ अवैध हिस्सों को तोड़ा दिया है. कंगना रनौत का ये ऑफिस इसी साल जनवरी में 48 करोड़ की कीमत से बनकर तैयार हुआ है, जिसपर अचानक एक दिन पहले बीएमसी अधिकारियों ने एक नोटिस चस्पा दिया. कंगना को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था और 24 घंटे होते ही बीएमसी ने तोड़-फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है. बीते दिनों मुंबई की तुलना के पीओके से करने के चलते सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. साथ ही शिवसेना के प्रमुख नेता संजय राउत ने भी कंगना को मुंबई ना आने की सलाह थी.