बहुचर्चित राजनीतिक नेता जयललिता (Jayalalithaa) की 72वीं जयंती पर फिल्म ‘थलाइवी’ (Thalaivi) फिल्म जयललिता की बायोपिक (Biopic) है, जिसमें कंगना ने उनका किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी जे जयललिता के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके जीवन के कई ऐसे पहलुओं पर रोशनी डाली जाएगी, जिनके बारे में लोग कम ही जानते हैं.
सोमवार सुबह फिल्म के मेकर्स ने एक नई तस्वीर साझा की. जिसमें फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना, जयललिता के लुक में नजर आ रही हैं. जिसका कैप्शन है- 72वीं जयंती पर सुपर लेडी जे जयललिता की याद में.
कंगना (Kangana) ने सफेद साड़ी पहने माथे पर लाल बिंदी लगाई हुई है और उनके चेहरे पर एक खूबसूरत सी मुस्कुराहट है. कंगना हूबहू जयललिता जैसी दिख रही हैं. कंगना रनौत की टीम ने भी ये तस्वीर शेयर की है.
फिल्म ‘थलाइवी’ को एल विजय ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अभिनेत्री और फिर शक्तिशाली राजनीतिज्ञ के तौर पर जयललिता की शानदार यात्रा को दिखाया गया है. उनमें कमाल की लीडरशिप वाली खासियत थी. सब उन्हें जया अम्मा के नाम से जानते हैं.