कलाकार के लिए छोटा पर्दा हो या बड़ा, कहीं भी अपनी हुनर को दिखाना होता है और अपने इसी टैलेंट के बल पर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं टीवी अभिनेत्री कनीशा मल्होत्रा. छोटे पर्दे की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कनीशा मल्होत्रा अपकमिंग फिल्म ‘बोहरा सिस्टर्स’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर आने की तैयारी में हैं. इस फिल्म को निशांत के रंजन व विकास गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में कनीशा आर्या बब्बर की वाइफ बनी हैं. फिल्म में आर्या बब्बर रेप एक्यूज्ड बने हैं.
दरअसल, विक्टिम की बहन आर्या को फंसाने के लिए सारा गेम प्लान करती है. फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है और यह संभवत: अगले साल मार्च में रिलीज हो सकती है. कनीशा कहती हैं कि आर्या के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है. वे सचमुच जमीन से जुड़े कलाकार हैं. फिल्म में लोगों को मेरा किरदार भी बहुत पसंद आयेगा.
आपको बता दें ‘जय जय जय बजरंग बली’, ‘महारक्षक देवी’ और ‘ये हैं मोहब्बतें’ जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री कनीशा मल्होत्रा का कहना है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत और विद्या बालन जैसी भूमिकाएं निभाने को उत्सुक हैं.
कनीशा ने कहा, ‘मैं हास्य भूमिकाओं का आनंद लेती हूं, क्योंकि कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी है. वे कहती हैं कि मैंने एक नये वेब चैनल के लिए हाल ही में कॉमेडी वेब श्रृंखला लिखी है. इसके अलावा, मैं अपरंपरागत भूमिकाएं निभाना चाहती हूं, जहां विद्या और कंगना की फिल्मों की तरह महिलाएं शक्तिशाली हों. कनीशा को इससे पहले स्टार प्लस के धारावाहिक ‘POW: बंदी युद्ध के’ में भी दिख चुकी हैं. गौरतलब है कि कनीशा की दो शॉर्ट फिल्में लुसिड ड्रीम्स व झुमके चौथे गोवा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी सेलेक्ट हो चुकी हैं.
Feature & Reviews
आर्या बब्बर के साथ फिल्म ‘बोहरा सिस्टर्स’ में दिखेंगी कनीशा मल्होत्रा
- by
- November 18, 2017
- 0 Comments
- 152 Views