अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फिरंगी’ में कपिल शर्मा ‘दिल मेरा मुफ्त का’ गाने पर डांस कर चुकीं मरियम जकारिया के साथ डांस करते नजर आएंगे. मरियम एक इरानी-स्वीडिश एक्ट्रेस हैं. 2012 में उन्होंने करीना कपूर खान के साथ एजेंट विनोद फिल्म के गाने पर डांस किया था. बता दें कि फिरंगी कॉमेडियन कपिल शर्मा की दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी. इससे पहले वह फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में नजर आ चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मरियम ने कहा कि फिल्म फिरंगी का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैंने अपने पसंदीदा स्टार कपिल शर्मा के साथ फिरंगी में एक स्पेशल डांस नंबर किया है. मैंने वापस शेप में आने के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे इतने शानदार गाने के साथ बॉलीवुड में वापसी करने की बहुत खुशी है. मरियम ने बताया- मैं निर्देशक राजीव धींगरा और कपिल शर्मा की शुक्रगुजार हूं कि उन्हें मैं इस गाने के लिए सही लगी. कपिल ने जी तोड़ मेहनत की, वह अपनी अपकमिंग फिल्म फिरंगी और द कपिल शर्मा शो दोनों के लिए एक साथ शूट कर रहे थे.
Bollywood
कपिल शर्मा के साथ ठुमके लगाएंगी ‘फिरंगी’ स्टार मरियम
- by
- August 15, 2017
- 0 Comments
- 139 Views