बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह स्लो मोशन में चलती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जहाँ करीना का खूबसूरत सरापा नुमाया है वहीँ उनका अंदाज़ भी उतना ही दिलकश है.
अपने सोशल मीडिया अकॉउंट इंस्टग्राम पर करीना ने ये वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक जैकेट पहनी हुई हैं, वीडियो के कैप्शन में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) ने लिखा है, “ओह, मुझे स्लो मोशन शॉट्स कितना पसंद है..”
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 8 लाख 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में करीना कपूर इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी.
होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित ‘अंग्रेजी मीडियम’ साल 2017 में आई कॉमेडी फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का स्पिन ऑफ है. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में भी मुख्य किरदार अदा करती नजर आएंगी.