जोहरा शमीम, पटना.
अपनी परफॉर्मेंस के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले मशहूर बॉलीवुड एक्टर, कार्तिक आर्यन, अभी कई सारे प्रोजेक्ट्स पे काम कर चुके हैं लेकिन इस समय वो सातवें आसमान पर हैं क्योंकि वह बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं और यह उनकी बकेट लिस्ट में शामिल था. फिल्म लव आज कल के सीक्वल की शूटिंग पूरी करने के बाद इन दिनों वह फिल्म, पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त हैं.
इसके अलावा भी उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट हैं, जिस पर वो जल्द ही काम करना शुरु करेंगे. हाल ही में कार्तिक ने अमिताभ से मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है,जिसमें दोनों कुर्सी पर बैठे नजर आए. कार्तिक ने कैप्शन में लिखा है, बकेट लिस्ट अमिताभ बच्चन सर. कार्तिक का सपना पूरा होने पर उनके फैंस बहुत खुश हैं और वे उन्हें कमेंट कर बधाइयां दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, श्सपने पूरे होते हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, दो हैंडसम अभिनेता साथ बैठे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक दिन पहले ही दोनों सितारों ने एक विज्ञापन के लिए शूट किया था और यह तस्वीर उसी के दौरान की है. इस एड में बिग बी के डुप्लीकेट भी नजर आएंगे.
Bollywood
Feature & Reviews
बिग बी संग काम करने का कार्तिक का सपना हुआ पूरा
- by filmynism
- September 24, 2019
- 0 Comments
- 169 Views