देश के जवां दिलों की धड़कन, कार्तिक आर्यन कल एक साल और पुराने हो गए. कार्तिक ने ये बर्थडे अपने माता-पिता के साथ मनाया. जहां दूसरी हस्तियां अपने बर्थडे को थोड़ा हल्के में लेना पसंद करेंगे, वहीं कार्तिक ने ऐसा बिलकुल भी नहीं किया. उन्हें इस सुबह अपनी आने वाली फिल्म पति, पत्नी और वो के लिए एक कॉलेज में प्रमोशन करते देखा गया, जहां वह अपने युवा फैंस से भी मिले. बाद में वह अपने मीडिया के लोगों से एक निजी कार्यक्रम में मिले, जहां उन्होंने उनके साथ मस्ती की और जन्मदिन का केक भी काटा. इसके बाद उन्हें शाम को अपने माता-पिता के साथ एक मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेते भी देखा गया और फिर इसे एक हाई नोट पर खत्म करने के लिए, उन्होंने आखिरकार अपने करीबी दोस्तों के साथ एक पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. कार्तिक आर्यन का बर्थडे उनके लिए एक महत्वपूर्ण दिन था. कार्तिक आर्यन हमेशा अपने जन्मदिन को शांत और सरल तरीके से मनाना पसंद करते हैं. इस साल हंक ने इंडस्ट्री से अपने कुछ करीबी दोस्तों के लिए एक बैश का आयोजन किया. यह देखना आश्चर्यजनक नहीं था कि कार्तिक की कई लीडिंग लेडीज जैसे कृति सनोन, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, कियारा आडवाणी और उनकी मौजूदा सो कॉल्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे इस पार्टी का हिस्सा थीं. इन खूबसूरत लड़कियों को बड़ी ही स्टाइलिश तरीके से बैश का हिस्सा बनते देखा गया. कार्तिक के डायरेक्टर्स जैसे इम्तियाज अली, लव रंजन, मुदस्सर अजीज और कॉलिन डीश्कुन्हा भी बैश में मौजूद थे. ये पार्टी एक करीबी और प्राइवेट इवेंट के तौर पर रखी गयी थी, जिसमें कार्तिक अपने खास लोगों के साथ शालीनता से मौज मस्ती करते दिखे. कार्तिक अयान को उनके कैजुअल्स और अभी तक सबसे डैशिंग अवतार में देखा गया, जहाँ उन्होंने एक प्रिंटेड सफेद शर्ट और डेनिम का ऑप्शन चुना था. इसके अलावा, उन्हें एस्कॉर्टिंग जान्हवी कपूर की कार में भी मस्ती करते देखा गया. पार्टी में पहुंचे कुछ सूत्रों की मानें तो बर्थडे बॉय पूरी तरह मौज-मस्ती के मूड में था और वह अपने दोस्तों के साथ एक मजेदार समय बिता रहा था. खैर, हम कह सकते हैं, कार्तिक के साथ कभी भी कोई सुस्त पल देखने को नहीं मिलता.
Bollywood
Celeb Fashion
जाॅली मूड में दिखे बाॅलीवुड के नये ‘पति, पत्नी व वो’
- by filmynism
- November 25, 2019
- 0 Comments
- 152 Views