हॉलीवुड फिल्म “जोकर” की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही. टॉडफिलिप्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज पूरे विश्व भर मेंअपना जादू बिखेर कर billion-dollar क्लब में जल्द ही शामिल होने वाली है. जोक्विनफीनिक्स द्वारा अभिनीत इस फिल्म ने वॉर्नस और उनके पाटनर्सविलेजरोडशो और ब्रोन को 60 करोड़ डॉलर का मुनाफा कराया है. इस फिल्म में इन दोनों कंपनियों की 25 प्रतिशतभागरीदारी थी.
यह वॉनर्रब्रोस की सहायक कंपनी डीसी एंटरटेनमेंट की चौथी ऐसी फिल्म हैं, जिसने 100 करोड़ डॉलर से अधिक का आंकड़ा पार किया है. इस श्रेणी में एक्वामैन (150 करोड़ डॉलर), ‘द डार्कनाइटराइसेस’ (108.4 करोड़ डॉलर) और ‘द डार्कनाइट’ (100.5 करोड़ डॉलर) हैं. ‘जोकर’ भारत में 2 अक्टूबर 2019 को रिलीज हुई थी.
More
100 करोड़ डॉलर से ज्यादा कमा चुकी है यह हॉलीवुड फिल्म
- by filmynism
- November 25, 2019
- 0 Comments
- 114 Views